Women's Day 2023: नमामि गंगे ने महिलाओं के लिए आदर्श लक्ष्मी बाई की उतारी आरती

Women’s Day 2023:नमामि गंगे ने महिलाओं के लिए आदर्श लक्ष्मी बाई की उतारी आरती, महिलाओं के लिए की ये प्रार्थना – Women’s Day 2023: Namami Gange Performed Aarti Of Adarsh Lakshmi Bai For Women, Prayed For Women

[ad_1]

Women’s Day 2023: नमामि गंगे ने महिलाओं के लिए आदर्श लक्ष्मी बाई की उतारी आरती
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

महिलाओं के लिए एक आदर्श  रानी लक्ष्मीबाई की आरती उतार कर नमामि गंगे ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं के समान अवसर, नेतृत्व, सुखद समन्वय और उत्तम स्वास्थ्य की प्रार्थना की । भारतवर्ष को निडरता का पाठ पढ़ाने वाली, अमरत्व की राह दिखाने वाली महारानी लक्ष्मी बाई की जन्म स्थली पर उनके साहस और पराक्रम को नमन किया गया।

नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि रानी लक्ष्मीबाई ऐसी ही एक शख्सियत थीं जिन्होंने ना सिर्फ अपने जीवन काल में लोगों को प्रेरित किया बल्कि आज तक वो हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत हैं। कहा कि एक महिला, जो मात्र 25 वर्ष की आयु में अपने पति और पुत्र को खोने के बाद भी अंग्रेजों को युद्ध के लिए ललकारने का जज्बा रखती हो वो निसंदेह हर मानव के लिए प्रेरणास्रोत रहेगी। आयोजन के दौरान नमामि गंगे की महिला सदस्यों का सम्मान किया गया । वीरांगना लक्ष्मीबाई की जन्मस्थली पर ” सबका साथ हो गंगा साफ हो” का संदेश भी दिया । गंगा किनारे की स्वच्छता के लिए सभी से अपील की गई ।प्रमुख रूप से नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला,  पुष्पलता वर्मा, बीना गुप्ता, सारिका गुप्ता, कीर्तन बरनवाल उपस्थित रहे ।

[ad_2]

Source link