wall of the bridge being built on Mainpuri-Bareilly road collapsed even before it started

Wall Of The Bridge Being Built On Mainpuri-bareilly Road Collapsed Even Before It Started – Amar Ujala Hindi News Live

[ad_1]

मैनपुरी-बरेली मार्ग बनाए जा रहे पुल की दीवार शुरू होने से पहले ही गिरी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


एटा के राजा का रामपुर में मैनपुरी-बरेली मार्ग पर पहरा पुल के पास एक साल से पुल का निर्माण कराया जा रहा है, जो अब लगभग पूरा हो चुका है। वाहनों का संचालन अभी शुरू नहीं कराया गया है। उससे पहले ही पुल के किनारे बनी हुई दीवार गिर गई। इसे लेकर पुल की गुणवत्ता के ऊपर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं।

सूचना पर अलीगंज विधायक सत्यपाल सिंह राठौर निरीक्षण करने के लिए पहुंच गए। गुणवक्ता को लेकर उच्चाधिकारियों को फोन कर जानकारी दी। विधायक ने बताया कि इस पुल का निर्माण करीब एक साल से चल रहा है। अब पुल बन करके तैयार हो पाया है तो इसकी दीवार गिर गई है। इस पुल के निर्माण में शुरूआत से ही अनियमितता हो रही थी। गनीमत है किसी की जान नहीं गई।

आरोप लगाया कि पुल निर्माण में पीली ईंट का प्रयोग किया गया है। शासन में शिकायत कर इसकी जांच करवाई जाएगी। इसमें घटिया सामग्री का भारी रूप से प्रयोग हुआ है। अभी यह बनकर पूरा तैयार नहीं हो पाया तब तक इसकी दीवारें गिरने लगीं जो की बहुत ही चिंताजनक है।

 

[ad_2]

Source link