Video of burning copy of Manusmriti goes viral

Video Of Burning Copy Of Manusmriti Goes Viral – Amar Ujala Hindi News Live

[ad_1]

वायरल वीडियो में धार्मिक पुस्तक को जलाते हुए तीन लोग
– फोटो : वीडियो ग्रैब

विस्तार


हाथरस में मनुस्मृति की प्रति जलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसे अलीगढ़ रोड स्थित एक पार्क का बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने एक व्यक्ति की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

वायरल वीडियो में एक युवती मनुस्मृति की प्रति जलाते हुए नजर आ रही है। उसके साथ तीन युवक भी दिख रहे हैं। ये चारों लोग मनुस्मृति मुर्दाबाद और भारतीय संविधान जिंदाबाद के नारे  लगा रहे हैं। वायरल वीडियो को लेकर अशोक कुमार दीक्षित निवासी बांके बिहारी आर्चिड बालापट्टी ने कोतवाली हाथरस गेट में रिपोर्ट दर्ज कराई है। 

इसमें इन्होंने कहा है कि एक युवती ने अपने तीन पुरुष साथियों सहित नवग्रह मंदिर के सामने एक पार्क में खड़े होकर मनुस्मृति की प्रति को जला रहे हैं और समाज के प्रति अपशब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं। धार्मिक पुस्तक को जलाकर धार्मिक आघात पहुंचाया है, जिससे समाज के विभिन्न समूहों के बीच शत्रुता का वातावरण बनेगा। सीओ सादाबाद गोपाल सिंह का कहना है कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

[ad_2]

Source link