Khadi and Village Industries Commission

Varanasi: वाराणसी में खुला ‘खादी स्मार्ट सेंटर’, एक छत के नीचे मिलेंगे सभी उत्पाद

[ad_1]

रिपोर्ट: अभिषेक जायसवाल

वाराणसी. खादी के उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है. इसी के तहत अब पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में खादी का स्मार्ट सेंटर खोला गया है,जिसमें एक छत के नीचे खादी से जुड़े सभी सामान लोग खरीद सकेंगे. वाराणसी के तेलियाबाग स्थित खादी ग्रामोद्योग आयोग के परिसर में फिलहाल अस्थाई तौर पर इस सेंटर को खोला गया है. बाद में इसी स्मार्ट सेंटर को खादी प्लाजा के तौर पर डेवलप किया जाएगा.

खादी के इस स्मार्ट सेंटर में खादी के कपड़ों से लेकर आचार तक उपलब्ध है. बता दें कि अभी तक खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग से जुड़े तमाम सामानों के लिए लोगों को अलग-अलग जगह जाना पड़ता था, लेकिन अब सब कुछ उन्हें एक जगह पर एक छत के नीचे मिल रहा है. खास बात ये भी है कि इस स्मार्ट सेंटर पर खादी के कपड़ों की बहुत सी वैरायटियां हैं.

स्मार्ट सेंटर में मिल रहा सब कुछ
स्मार्ट शॉप से जुड़े सुरेश कुमार ने बताया कि इस सेंटर पर अलग अलग कपड़ों के साथ कॉस्मेटिक, हर्बल उत्पाद और हैंडमेड सामानों की लंबी रेंज है. खादी के उत्पादों की ये रेंज ग्राहकों को भी खूब पसंद आ रही है. खरीददारी करने आए अजित कुमार ने बताया कि यहां खादी से जुड़े सभी सामान एक जगह आसानी से मिल रहे हैं.

बनेगा 3 मंजिला खादी प्लाजा
बता दें कि वाराणसी के तेलियाबाग में 3 मंजिला खादी प्लाजा का निर्माण होना है. 25 करोड़ की लागत से बनने वाले इस ‘खादी प्लाजा’ में स्मार्ट शो रूम के अलावा कॉन्फ्रेंस हॉल और गेस्ट हाउस की भी व्यवस्था होगी. जल्द ही पीएम नरेंद्र मोदी इसकी सौगात देंगे.

Tags: Khadi, MP Narendra Modi, Varanasi news

[ad_2]

Source link