UPSSSC PET 2022: यहां देखें UPSSSC PET का परीक्षा पैटर्न, अंतिम समय में ऐसे करें तैयारी

[ad_1]

UPSSSC PET 2022 Exam Date Pattern Syllabus: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, UPSSSC की ओर से आयोजित की जाने वाली प्रारंभिक पात्रता परीक्षा, UP PET को शुरू होने में 3 दिनों से भी कम समय बचा है. ग़ौरतलब है कि यूपीएसएसएससी पीईटी परीक्षा का आयोजन 15 एवं 16 अक्टूबर 2022 को किया जाना है. इस परीक्षा के माध्यम से उम्मीदवारों को यूपीएसएसएससी की ओर से की जाने वाली ग्रुप सी भर्तियों के लिए पात्रता प्रदान की जाती है. ऐसे में प्रदेश के लाखों युवा इसमें शामिल होते हैं.

बता दें कि यूपीएसएसएससी पीईटी परीक्षा में उम्मीदवारों से कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे. जो कि बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे. प्रश्नों का स्तर 10वीं कक्षा का होगा. इसमें जनरल नॉलेज, इंग्लिश, हिंदी, ज्यॉग्राफी, इकोनॉमिक्स एवं अन्य विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे.

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि अंतिम समय में वे कुछ नया पढ़ने की जगह जिसकी तैयारी की है उसे ही दोहराएं और नोट्स में लिखे गए पॉइंट्स को अच्छे से एक बार पूरी तरह रिवाइज कर लें. साथ ही अंतिम दो दिनों में अधिक से अधिक मॉडल पेपर्स और पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र को हल करें. इसके अलावा परीक्षा के लिए स्ट्रेस लेने की जगह है मन को शांत रखें और भरपूर नींद लें.

ये भी पढ़ें-
Bihar Civil Court Recruitment 2022: बिहार सिविल कोर्ट में 10वीं, ग्रेजुएट के लिए नौकरी की भरमार, जल्द करें आवेदन
RRB Group D Exam : ग्रुप डी परीक्षा के बाद जानें आगे की प्रक्रिया, कब तक होगी नियुक्ति

Tags: Government jobs, Upsssc recruitment

[ad_2]

Source link