UPPSC PCS Result: Home guard's son becomes DSP

Uppsc Pcs Result: Home Guard’s Son Becomes Dsp – Lakhimpur Kheri News

[ad_1]

पिता के साथ पीयूष पांडेय
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


लखीमपुर खीरी के ईसानगर ब्लॉक के शेखपुर (मोचनापुर) गांव निवासी 25 साल के पीयूष पांडेय ने प्रदेश में जिले का नाम रोशन किया है। पीयूष ने तीसरे प्रयास में यूपीपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल की। दिल्ली में मौजूद पीयूष पांडेय ने फोन पर बताया कि उनका डीएसपी पद पर चयन हुआ है।

पीयूष पांडेय ने बताया कि वह तीन साल से दिल्ली के मुखर्जी नगर में रहकर सिविल सेवा की तैयारी कर रहे थे। इस बार तीसरी बार के प्रयास में उन्हें सफलता मिल गई। इससे पहले दो बार इंटरव्यू तक वह पहुंचे थे। इस बार सफलता मिल गई। बताया कि उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा दीक्षा खमरिया कस्बे से हासिल की है। खमरिया के श्रीमती चंद्र प्रभा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज से उन्होंने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण की थी।

उन्होंने बताया कि इंटरमीडिएट की परीक्षा 88.2 फीसदी अंकों के साथ पास की थी। इसके बाद इलाहाबाद विश्वविद्यालय से 2017 में बीएससी और फिर 2020 में दिल्ली विश्वविद्यालय से एमए पॉलिटिकल साइंस की परीक्षा पास की। इसके बाद उन्होंने सिविल सेवा की परीक्षा की तैयारी की और तीन साल के बाद 2023 में दी गई परीक्षा में उन्होंने सफलता हासिल कर ली।

[ad_2]

Source link