UP Weather: यूपी के इन 5 जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट, जानें आपके जिलों का क्या है हाल

[ad_1]

हाइलाइट्स

उत्तर प्रदेश में पिछले कई दिनों से लगतार हो रही बारिश
मौसम विभाग ने बारिश को लेकर जारी किया रेड अलर्ट
राज्य के 10 से अधिक जिलों में स्कूल बंद

लखनऊ. पिछले कुछ दिनों से उत्तर प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है. लगभग पूरा राज्य ही बारिश की चपेट में है. इसी बीच उत्तर प्रदेश में भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने हाई अलर्ट जारी किया है मौसम विभाग ने राज्य के कुछ जिलों को चिन्हित करते हुए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. जिसके बाद लोगों को सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं. मौसम विभाग ने यूपी के 5 जिलों में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया.

मौसम विभाग ने कानपुर नगर, कानपुर देहात, फतेहपुर, उन्नाव, रायबरेली में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. साथ ही लोगों को सावधानी बरतने के निर्देश भी दिए हैं. इसके अलावा मौसम विभाग ने 2 दर्जन से अधिक जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है. लखनऊ, सीतापुर, हरदोई, लखीमपुर समेत में अन्य जिलों में भारी बारिश की संभावना व्यक्त की है. मौसम विभाग ने बहराइच, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या में भी भारी बारिश की संभावना जताई है.

लोगों को सावधान रहने की हिदायत
मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सावधान रहने की हिदायत दी है. मौसम विभाग के अलर्ट के बाद सरकार ने भी जिला प्रशासन को किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के निर्देश दिए गए हैं. राज्य के पीलीभीत, शाहजहांपुर, बरेली, बदायूं में भी भारी बारिश की संभावना व्यक्त की गई है. इसके अलावा मथुरा, हाथरस, कासगंज, औरैया में भी बारिश को चेतावनी जारी की गई है. प्रदेश के रामपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, बिजनौर में भारी बारिश की संभावना व्यक्त करते हुए मौसम विभाग ने लोगों को सावधान रहने की हिदायत दी है.

10 से अधिक जिलों में स्कूल बंद
राज्य के अन्य जिलों में मेरठ,अलीगढ़, संभल, जालौन, हमीरपुर, झांसी में भी भारी बारिश की संभावना व्यक्त की गई है. भारी बारिश की संभावना को देखते ही राज्यभर में प्रशासन को अलर्ट जारी कर दिया गया है. बारिश के कारण 10 से अधिक जिलों में स्कूलों को बंद कर दिया गया है. लोगों से बेवजह बाहर नहीं निकलने को कहा गया है. प्रशासन किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए सजग है. बाढ़ संभावित क्षेत्रों में लगातार प्रशासन की टीम रेकी कर रही है. प्रशासन के लोग बाढ़ जैसी आपात स्थिति से निपटने का प्लान भी तैयार कर रहे हैं. आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से राज्य में लगातार बारिश हो रही है. जिसमें बिजली गिरने या अन्य कारणों से कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

Tags: Heavy rain, Lucknow news, UP Weather, Uttarpradesh news, Weather Alert

[ad_2]

Source link