UP Top 5: मंकी पॉक्स के अलर्ट से लेकर कानपुर में धारा 144 तक, उथल पुथल से भरा रहा दिन

[ad_1]

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में गुरुवार को मंकी पॉक्स को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. इसी के साथ स्वास्‍थ्य विभाग ने एडवाइजरी भी जारी कर दी है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी कई देशों में मंकी पॉक्स के बढ़ते मामलों को देखते हुए सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं. वहीं दूसरी तरफ कानपुर में गुरुवार शाम से ही धारा 144 लागू कर दी गई है. जुमे की नमाज से पहले धारा 144 लागू किए जाने के पीछे शांति और व्यवस्‍था बनाए रखना कारण है. वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनावों में 13 सीटों पर निर्विरोध जीत तय हो गई है. इनमें बीजेपी के 9 और समाजवादी पार्टी के 4 प्रत्याशियों का विधान परिषद जाना तय है.

मंकी पॉक्स को लेकर अलर्ट
कई देशों में बढ़ते मंकी पॉक्स के केसों को देखते हुए योगी सरकार ने इस संक्रमण को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए हैं. प्रदेश में भले ही इस संक्रमण को लेकर अभी कोई भी मरीज नहीं है, लेकिन स्‍वास्‍थ्‍य विभाग बीमारी से लड़ने के लिए पूरी तरह से अलर्ट है. जिसके तहत पीएचसी-सीएचसी के प्रभारियों को सतर्कता बरतते हुए मरीज मिलने पर तुरंत ही सूचना देने के निर्देश दिए गए हैं. प्रदेश के राजकीय मेडिकल कॉलेज में दस बेड का वार्ड बनाने के भी निर्देश जारी किए गए हैं.

कानपुर में धारा 144
कानपुर में पिछले शुक्रवार हुई हिंसा के बाद अब जुमे की नमाज से पहले गृह विभाग ने शहर में गुरुवार शाम से ही धारा 144 लागू कर दी है. वहीं पुलिस की टीमों को हाईअलर्ट पर रखा गया है. 10 जून को शहर में किसी भी तरह के धरना या प्रदर्शन पर रोक रहेगी. पूरे शहर में पुलिस तैनात रहेगी और किसी भी तरह की हिंसा को रोकने के लिए सख्ती से कार्रवाई की जाएगी.

इनका विधान परिषद जाना तय
उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव के लिए नामांकन के साथ ही 13 सीटों पर निर्विरोध जीत तय हो गई है. यूपी की एमएलसी की 13 सीटों पर 13 प्रत्याशियों ने पर्चा भरा था. इनमें भाजपा के 9 और समाजवादी पार्टी के 4 प्रत्याशियों ने निर्विरोध नामांकन दाखिल किया है. इस पर मतदान 20 जून को होना था, लेकिन अब इसकी जरूरत नहीं है. सीएम योगी आदित्यनाथ खुद नामांकन कराने पहुंचे थे. जो प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं उनमें उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी शामिल हैं. विधानसभा चुनाव हारने के बाद भी भाजपा ने उन्हें उप मुख्यमंत्री बनाए रखा था, ऐसे में उन्हें किसी एक सदन का सदस्य होना जरूरी था.

पूरा हुआ अयोध्या रेलवे स्टेशन का काम
अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन को यात्री सुविधाओं और भौतिक सुख सुविधाओं से लैस किया जा रहा है. अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन के उच्चीकरण का प्रथम चरण का काम लगभग लगभग पूरा हो गया है, जिसका निरीक्षण नार्दन रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने किया है. नार्दन रेलवे के महाप्रबंधक ने बाराबंकी से अयोध्या, अयोध्या से जौनपुर तक रेलवे लाइन दोहरीकरण का भी निरीक्षण किया है. उन्होंने तय समय सीमा के अंदर काम पूरा करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन के प्रथम चरण का काम लगभग पूरा हो चुका है और इसे दिसंबर से फरवरी 2023 के बीच रेलवे यात्रियों के लिए खोल दिया जाएगा.

7 दिन पहले गिराए जाएंगे ट्विन टावर
सुपरटेक एमरल्ड प्रोजेक्ट के ट्विन टावर को गिराने पर एक बार फिर आखिरी मुहर लग गई है. टावर गिराने के लिए नया प्लान तैयार हो गया. नए प्लान के मुताबिक अब तय वक्त से 7 दिन पहले टावर गिरा दिए जाएंगे. हाल ही में नोएडा अथॉरिटी, टावर गिराने वाली कंपनी एडिफिस, सुपरटेक और तमाम विभागों की बैठक हुई थी. बैठक में ही सुपरटेक ट्विन टावर को गिराने के लिए 28 अगस्त की जगह अब 21 अगस्त तय की गई है.

Tags: Latest news hindi, UP news

[ad_2]

Source link