UP: Outcry for water, residents of Ghaad in Saharanpur struggling for drinking water, forced to Getaway

Up:प्रचंड गर्मी में पानी के लिए हाहाकार, पेयजल की बूंद-बूंद के लिए तरस रहे घाड़वासी, पलायन को मजबूर – Up: Outcry For Water, Residents Of Ghaad In Saharanpur Struggling For Drinking Water, Forced To Getaway

[ad_1]

पानी की किल्लत से जूझ रहे लोग
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जनपद में पानी के लिए तहसील बेहट क्षेत्र के घाड़ इलाके में हाहाकार मचा है। प्रचंड गर्मी में इंसानों से लेकर जानवर तक बेहाल हैं। सरकारी पेयजल संसाधनों के हलक सूख चुके हैं। हालात यह हैं कि प्यास बुझाने के लिए यहां लोगों को दूर दराज से पानी सिर पर ढोना पड़ रहा है। इस समस्या को चुनाव में मुद्दा बनाया जाता है, लेकिन चुनाव के बाद जनप्रतिनिधि भी भूल जाते हैं। घाड़वासी दशकों से परेशानी से जूझ रहे हैं।

मंगलवार को पेयजल की बूंद-बूंद के लिए तरस रहे घाड़ इलाके की वास्तविक स्थिति अमर उजाला ने देखी तो चौंकाने वाली तस्वीरें सामने आई। गांव कोठड़ी बहलोलपुर, खुवासपुर, हिंदूवाला, कासमपुर आदि गांवों में पिछले 15 दिन से पेयजल का गंभीर संकट बना है।

यह भी पढ़ें: Meerut: पांच माह में 400 से अधिक घटनाओं में खर्च हुआ 42 लाख 16 हजार 300 लीटर जल

[ad_2]

Source link