Rajya Nirvachan Ayog meeting for nikay chunav in Uttar Pradesh.

Up Nikay Chunav :आयोग चुनाव के लिए तैयार, आरक्षण की सूचना का इंतजार, शाहजहांपुर नगर निगम में पहली बार चुनाव – Rajya Nirvachan Ayog Meeting For Nikay Chunav In Uttar Pradesh.

[ad_1]

राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा बुलाई गई बैठक।
– फोटो : amar ujala

विस्तार

शहरी निकाय चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग तैयार है। सोमवार को राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने शासन व पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर निकाय चुनाव की तैयारियों की जानकारी ली। बैठक के बाद आयुक्त ने कहा कि आयोग नगर निकाय सामान्य निर्वाचन के लिए तैयार है। प्रदेश सरकार से आरक्षण की अंतिम सूचना प्राप्त होते ही चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी जाएगी।

राज्य निर्वाचन आयुक्त ने अपने कार्यालय में प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद, प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात और विशेष पुलिस महानिदेशक कानून-व्यवस्था एवं अपराध प्रशांत कुमार व अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने अधिकारियों से तैयारियों की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने चुनाव की सभी तैयारियों, खास तौर पर कानून व्यवस्था मुकम्मल करने के निर्देश दिए। प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने आयुक्त को बताया कि निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न कराने के लिए चरणवार और जनपदवार पर्याप्त संख्या में पुलिस बल मुहैया कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि आयोग के निर्देश के मुताबिक मतदान केंद्रों व स्थानों की संवेदनशीलता के मद्देनजर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने के लिए विभाग को निर्देश दे दिए गए हैं। आयुक्त ने पूरी कार्ययोजना पेश करने को कहा। बैठक में नगर विकास सचिव सचिव रंजन कुमार, सचिव गृह एवी राजमौलि, संयुक्त निर्वाचन आयुक्त सुधा वर्मा मौजूद थे।

इन पदों पर होगा चुनाव

– 760 नगरीय निकायों में 14,684 पदों पर चुनाव हो रहा है

– 17 महापौर व 1420 पार्षद

– नगर पालिका परिषद के 199 अध्यक्ष व 5327 सदस्य

– नगर पंचायत के 544 अध्यक्ष 7178 सदस्य

ये भी पढ़ें – इंडियन आइडल 13: फाइनल से पहले ऋषि सिंह ने लिया था हनुमानगढ़ी व रामलला का आशीर्वाद, समर्थकों ने मनाया जश्न

ये भी पढ़ें – मुख्यमंत्री योगी के निर्देश, निराश्रित नहीं होगा एक भी गोवंश, सबके आश्रय व भरण-पोषण का होगा प्रबंध

नगर निगमों में ईवीएम से होगा चुनाव

राज्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि नगर निगमों में महापौर और पार्षद पदों के लिए ईवीएम से चुनाव होगा। बाकी निकायों में मतपेटिकाओं के जरिए ही चुनाव कराया जाएगा। निगमों के लिए ईवीएम की व्यवस्था पहले ही की जा चुकी है। आयोग नौ राज्यों से सितंबर-अक्तूबर माह में लगभग 50 हजार ईवीएम मंगाकर इसका प्रशिक्षण करा चुका है। राज्य में 17 नगर निगमों में ईवीएम से चुनाव होगा। इनमें लखनऊ, कानपुर, झांसी, प्रयागराज, वाराणसी, गाजियाबाद, मेरठ, सहारनपुर, मुरादाबाद, मथुरा-वृंदावन, आगरा, फिरोजाबाद, अलीगढ़, शाहजहांपुर, बरेली, गोरखपुर व अयोध्या नगर निगम शामिल हैं।

इस बार ज्यादा मंगाई गई हैं ईवीएम

इस बार लगभग तीस प्रतिशत ईवीएम पिछले चुनाव के मुकाबले ज्यादा मंगाई गई हैं। वर्ष 2017 में 16 नगर निगम थे जिनके चुनाव में 26 हजार कंट्रोल यूनिट व 50 हजार बैलेट यूनिट इस्तेमाल की गईं थीं। इस बार एक और निगम बढ़ गया है। शाहजहांपुर नगर निगम बाद में बना है। ऐसे में इस बार कुल 17 नगर निगमों में चुनाव कराया जाएगा। इनके लिए तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, उड़ीसा, राजस्थान, बिहार, असम व झारखंड से 49,800 कंट्रोल यूनिट व 92 हजार बैलेट यूनिट मंगाई गईं हैं।

[ad_2]

Source link