UP Nikay Chunav 2022 : पूरे यूपी में होंगे निकाय चुनाव पर बस्ती के भानपुर में नहीं! जानिए क्यों

[ad_1]

रिपोर्ट : कृष्ण गोपाल द्विवेदी

बस्ती. उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव 2022 के लिए शासन ने निकायों के वार्डों के आरक्षण की घोषणा कर दी है. बस्ती की भी एक नगर पालिका और 9 नगर पंचायत सीटों पर आरक्षण की सूची आ चुकी है लेकिन यहां के भानपुर नगर पंचायत की सीट पर आरक्षण की सूची शासन ने जारी नहीं की है. यहां से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे नेताओं के साथ साथ निवासियों में मायूसी छा गई है और हर कोई सीट के आरक्षण की घोषणा करने की मांग कर रहा है. लोगों में इसे लेकर नाराज़गी भी है.

भानपुर नगर पंचायत में वार्डों के परिसीमन को लेकर मामला हाई कोर्ट में लम्बित है इसलिए यहां निकाय चुनाव को लेकर आरक्षण की सूची जारी नहीं हो सकी. 2016 में जबसे भानपुर को नगर पंचायत बनाया गया, तबसे यहां ग्राम पंचायत चुनाव भी नहीं हो सका. 2021 में हुए पंचायत चुनाव भी यहां नहीं हुए थे.

क्यों कोर्ट में है यह मामला?

भानपुर निवासी नितिन ने बताया कि 2016 में जब भानपुर को नगर पंचायत बनाने की घोषणा हुई थी तभी कुछ प्रभावशाली लोगों ने मनमाने तरीके से कुछ गांवों को जोड़ लिया था और कुछ को नहीं. इस मामले को लेकर हम कोर्ट की शरण में गए थे और कोर्ट ने परिसीमन को गलत मानते हुए उसपे स्टे दे दिया. बस्ती की डीएम प्रियंका निरंजन ने बताया वार्डों के परिसीमन को लेकर मामला कोर्ट में होने की वजह से अभी स्थिति संशय की है. हाई कोर्ट के निर्देशों के अधीन शासन द्वारा चुनाव को लेकर निर्णय किया जाएगा.

Tags: Basti news, Nagar nikay chunav

[ad_2]

Source link