UP Crime News: 13 पेड़ों पेड़ के लिए बड़ा भाई बना कातिल, दो भाइयों की कुल्हाड़ी से काटकर की हत्या

[ad_1]

हाइलाइट्स

13 पेड़ों को काटने को लेकर हुए विवाद में दो भाइयों की हुई हत्या
वारदात को अंजाम देने के बाद बड़ा भाई बेटों संग हुआ फरार

सीतापुर. यूपी के सीतापुर में महज 13 पेड़ों के लिए बड़े भाई ने अपने बेटों के साथ मिलकर दिनदहाड़े दो छोटे सगे भाइयों की धारदार हथियार से काटकर निर्मम हत्या कर दी. डबल मर्डर से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. हत्या के बाद बड़ा भाई अपने बेटों के साथ मौके से फरार हो गया. दिनदहाड़े हुई इस सनसनीखेज डबल मर्डर की वारदात की सूचना मिलते ही एसपी घुले सुशील चंद्रभान भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और तफ्तीश शुरू की. यह पूरा मामला रामकोट थाना क्षेत्र का है.

सीतापुर के रामकोट थाना क्षेत्र के बीहट गौर के रहने वाले सुशील पांच भाई थे. एक भाई की मौत पहले ही हो चुकी है. चारों भाई खेती-मजदूरी करते थे. उनके खेत में यूक्लिप्टस के करीब 13 पेड़ लगे हुए थे, जिन्हें सुशील ने कटवा लिया था और अपने भाइयों को अगली बार पेड़ कटवाने का आश्वासन दिया था. जिसके बाद तीनों भाई मनीष, मुन्नन और रामू  ने अपने बड़े भाई की बात को लिया. बताया जा रहा है कि शुक्रवार दोपहर को मनीष और मुन्नन पेड़ काट रहे थे, तभी इस बात की जानकारी सुशील को हो गई और वह अपने तीन लड़कों के साथ खेत पर पहुंच गया. इसके बाद पेड़ काट रहे दोनों भाइयों से विवाद करने लगा. विवाद के बीच ही सुशील ने अपने दोनों भाइयों की धारदार हथियार से काटकर कर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया.

दौड़ाकर की मनीष की हत्या
पेड़ काटने की सूचना पाकर सुशील जब अपने लड़कों के साथ मौके पर पहुंचा तो सबसे पहले मुन्नन की मौके पर ही हत्या कर दी. भाई को मरा हुआ देख मनीष घटनास्थल से जान बचाकर भागा. लेकिन भाइयों के प्रति आंखों में उतर चुके खून को लेकर सुशील ने अपने लड़कों के साथ मिलकर उसका पीछा किया और उसे महोली थाना क्षेत्र की सीमा पर जाकर उसकी भी हत्या कर दी. बताते हैं जब सुशील ने कुल्हाड़ी से पहला वार किया तो मनीष ने उसे अपने हाथ से रोक लिया, लेकिन उसके बाद सुशील ने मनीष के सिर पर कई ताबड़तोड़ प्रहार कर उसकी हत्या कर दी.

रामू की बच गई जान
बताया जा रहा हैं कि जब सुशील को मनीष और मुन्नन के द्वारा पेड़ काटने की जानकारी हुई तो उसने अपने छोटे भाई रामू को भी फोन करके मौके पर आने को कहा. जिस पर रामू ने मौके पर पहुंचने की बात कहकर फोन काट दिया. बताते हैं कि मौके पर पहुंचने की बात कहने के बाद रामू नहीं पहुंचा. उसका कहना था कि जब पुलिस उसके पास फोन करेगी तभी वह मौके पर जाएगा और विवाद को लेकर बातचीत करेगा. अगर भाई सुशील के बुलाने पर रामू मौके पर पहुंच जाता तो उसकी भी हत्या हो सकती थी.

पेड़ काटने के विवाद को लेकर हुई हत्या- एसपी
रामकोट थाना क्षेत्र के बिहट गौर में बड़े भाई के द्वारा छोटे भाइयों की निर्मम हत्या को लेकर एसपी घुले सुशील चंद्रभान का कहना है कि पेड़ काटने को लेकर चले आ रहे विवाद को लेकर हत्या हुई है, जिसमें बड़े भाई सहित उसके तीन बेटों का नाम आ रहा है. अभी तहरीर नहीं मिली है, मिलते ही अभियोग दर्ज किया जायेगा. अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर टीमें गठित कर दी गई है. जल्द ही उनकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

Tags: Sitapur Crime News, Sitapur news, UP latest news

[ad_2]

Source link