UP Board Result: छात्रों को अगर रिजल्ट में है दिक्कत तो यहां करें शिकायत, एक्टिव हुआ ग्रीवांस सेल

[ad_1]

प्रयागराज. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड का रिजल्ट घोषित होने के बाद छात्र छात्राओं की समस्याओं के मद्देनजर बुधवार से ग्रीवांस सेल खोल दिया गया है. यूपी बोर्ड के मुख्यालय प्रयागराज के साथ ही पांचों क्षेत्रीय कार्यालयों प्रयागराज, मेरठ, बरेली, वाराणसी और गोरखपुर में ग्रीवांस सेल खोला गया है. जिसमें छात्र-छात्राएं सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक अपनी शिकायतें दर्ज करा सकते हैं. छात्र-छात्राएं ग्रीवांस सेल में अपने रिजल्ट से संबंधित समस्याओं को लेकर शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

छात्र छात्राएं नाम, जन्म तिथि और विषय के संशोधन संबंधी शिकायतें दर्ज कर उसका समाधान पा सकते हैं. इसके लिए उन्हें इंटरनेट से प्राप्त रिजल्ट की प्रति के साथ शिकायत साक्ष्य लगाकर क्षेत्रीय कार्यालय या यूपी बोर्ड के मुख्यालय में प्रत्यावेदन देना होगा. जिसके बाद मुख्यालय में दिए गए प्रत्यावेदन संबंधित क्षेत्रीय कार्यालयों को संदर्भित कर दिए जाएंगे. वहीं क्षेत्रीय कार्यालयों में दिए गए प्रत्यावेदन पर वहां के सक्षम अधिकारी विचार कर समाधान किया जाएगा.

यूपी बोर्ड के अधिकारियों के मुताबिक ग्रीवांस सेल अगले एक महीने तक कार्य करता रहेगा. गौरतलब है कि यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट 2022 का परीक्षा फल 18 जून को घोषित किया गया था. इसके बाद तीन दिनों के अवकाश के चलते आज से ग्रीवांस सेल की शुरुआत कर दी गई है. छात्रों की जो भी समस्याएं हैं, उसका समाधान इस सेल के माध्यम से किया जा सकेगा.

Tags: UP Board Exam 2022, Up board result 2022

[ad_2]

Source link