25 करोड़ बकाया रखना पड़ा महंगा, अब सील होगा वेव ग्रुप का ऑफिस, जानें क्या है तैयारी

UP ATS ने देवबंद से लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े एक युवक को पकड़ा, सोशल अकाउंट खंगालने पर हुआ चौंकाने वाला खुलासा

[ad_1]

सहारनपुर. उतर प्रदेश एटीएस (UP Anti-Terror Squad) ने सहारनपुर जिले के देवबंद स्थित एक गेस्ट हाउस से लश्कर-ए तैयबा (Lashkar-e-Taiba) से जुडे और संदिग्ध गतिविधियो में संलिप्त एक युवक को पकड़ा गया है. इस बाबत सहारनपुर के एसएसपी आकाश तोमर ने बताया कि एटीएस ने झारखंड के गिरडीह निवासी इनामुल हक उर्फ इम्तियाज को पकड़ा है. यह देवबंद के एक गेस्ट हाउस में रह रहा था.

इसके साथ एसएसपी आकाश तोमर ने बताया कि इनामुल हक के साथ एटीएस ने दो अन्य युवकों को भी उठाया था, जिन्हें पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया है.

इनामुल हक का सोशल अकाउंट खंगाला तो एटीएस के उड़े होश
एसएसपी ने बताया कि एटीएस ने जब इनामुल हक का सोशल अकाउंट खंगाला तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आए जिसमें उसकी भारत के विभिन्न धार्मिक स्थानों पर विस्फोट करने की मंशा थी. आरोपी फेसबुक, यूटयूब और अन्य माध्यमों से आपत्तिजनक वीडियो प्रसारित कर रहा था.

देवबद थाने में आरोपी के खिलाफ धारा 108 में मुकदमा दर्ज
सहारनपुर के एसएसपी आकाश तोमर ने बताया कि देवबद थाने में आरोपी के खिलाफ धारा 108 में मुकदमा दर्ज किया गया है. साथ ही बताया कि एटीएस ने खुलासा किया है कि इनामुल हक लश्कर-ए तैयबा के आतकियों से जुडा था और वह आतंकी गतिविधियों को किस प्रकार अंजाम दे, इसका प्रशिक्षण लेने के लिए पाकिस्तान जाने वाला था. एटीएस को आरोपी के पास से एक आधार कार्ड , दो पैन कार्ड, एक एटीएम और मोबाइल बरामद हुए हैं. इसके साथ यह भी पता चला है कि युवक दो साल पहले सीएए के प्रदर्शन के दौरान देवबंद में आया था. वहीं, उसने मोबाइल पर एक व्हाट्सएप ग्रुप बना रखा था, जिसमें पाकिस्तान के लोग जुड़े हुए थे.

आपके शहर से (सहारनपुर)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

Tags: ATS, Darul uloom deoband, Lashkar-e-taiba, Saharanpur Big News, UP police

[ad_2]

Source link