Young man hanged, police reached on time, saved life

सराहनीय:फंदे पर लटके युवक की मौत को ‘खाकी ने दी मात’, ऐसे बचाई जान – Young Man Hanged, Police Reached On Time, Saved Life

[ad_1]

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


अक्सर अपनी लापरवाही के कारण चर्चा में रहने वाली पुलिस एक युवक की जान बचाकर प्रशंसा का पात्र बनी है। दरअसल, मंगलवार रात को यशोदानगर में कमरा बंद कर युवक के आत्महत्या की सूचना मिली। नौबस्ता की डायल 112 में तैनात पुलिसकर्मी बगैर देरी किए मौके पर पहुंचे और दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे। इसके बाद रस्सी काटकर युवक को नीचे उतारा। शरीर में कोई हरकत होते न देख सीपीआर दी तो वह होश में आया। इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती किया गया है।

एडीसीपी डायल 112 मृगांक शेखर पाठक ने बताया कि थाना नौबस्ता क्षेत्र से रात करीब साढ़े दस बजे यशोदानगर गोपालनगर निवासी रवि राजपूत ने सूचना दी कि उसके भाई राजू ने कमरा बंद कर लिया और वह आत्महत्या करने जा रहा है। सूचना पर पीआरवी 4054 को घटनास्थल पर भेजा गया। पीआरवी के कमांडर बृजेश कुमार सोलंकी व चालक होमगार्ड सुमित नारायण ने लात मार-मारकर दरवाजा तोड़ा। इसके बाद राजू को रस्सी से उतारा। सीपीआर (कार्डियोपल्मोनरी रसिसटेशन) देने के बाद राजू के शरीर में हलचल हुई। इसके बाद नौबस्ता स्थित एक अस्पताल में भर्ती किया गया है।

[ad_2]

Source link