हरदोई, 2 मार्च 2021, (आरएनआई)। शाहाबाद के सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में भूमि विवाद संबंधी अधिक शिकायतें प्राप्त होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होने उप जिलाधिकारी शाहाबाद कपिल देव यादव तथा संबंधित थानाध्यक्षों को निर्देश दिये कि इन भूमि विवाद संबंधी शिकायतों के निस्तारण के लिए लेखपाल एवं बीट सिपाही आगामी आने वाले थाना समाधान दिवस में दोनों पक्षों को लाने की जिम्मेदारी होगी और शिकायतों का निस्तारण अभिलेखीय आधार पर निष्पक्षता के साथ गुणवत्ता के आधार पर किया जायेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि जिस भूमि विवाद संबंधी पक्षों के लोग थाना दिवस में नहीं आयेगें उस क्षेत्र के लेखपाल तथा बीट सिपाही पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
Leave a Reply