सहारनपुर नगर निगम का बड़ा एक्शन, पांवधोई नदी में कूड़ा डालने पर लगा 2 हजार का जुर्माना

[ad_1]

रिपोर्ट- निखिल त्यागी

सहारनपुर. सहारनपुर शहर के बीचों बीच से पांवधोई नदी बहती है. कई दशक पूर्व इस नदी का पानी इतना स्वच्छ था कि इसमें केवट लीला हुआ करती थी. सहारनपुर में पांवधोई नदी आस्था का प्रतीक है. इसका ऐतिहासिक व आध्यात्मिक महत्व भी है. लेकिन नदी में कूड़ा डालने की वजह से नदी का हाल नाले जैसा होकर रह गया है. इसी को देखते हुए नगर निगम द्वारा पांवधोई में सफाई अभियान चलाया जा रहा है. नगर निगम ने नदी में कूड़ा डालने वाले एक व्यक्ति पर 2000 रूपये का जुर्माना लगाया गया है.

नगर आयुक्त गजल भारद्वाज के निर्देश पर पुल खुमरान से सब्जी मंडी पुल के बीच पांवधोई नदी की सफाई चल रही है. अभियान के तहत नदी किनारे झाड़ियों की कटाई-छंटाई की गई. साथ ही सब्जी मंडी पुल के निकट पोकलेन की मदद से कई ट्राली नदी में जमा पॉलीथिन व कूड़ा निकाला गया.

कूड़ा डालने पर लगेगा जुर्माना
सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिय गौतम ने बताया कि नदी में कूड़ा डालने वाले एक व्यक्ति पर दो हजार रुपये का जुर्माना किया गया. साथ ही एक व्यक्ति का 500 रुपये का चालान किया गया है. अशोक प्रिये गौतम ने बताया कि निगम अधिकारी, प्रवर्तन दल व निगम कर्मचारी नदी की लगातार निगरानी कर रहे है. जो भी व्यक्ति नदी में कूड़ा डालता पाया जायेगा. उस पर भारी जुर्माना लगाया जायेगा.

वालंटियर की मदद से सर्वे जारी
सहायक नगर आयुक्त कहते हैं कि आईटीसी मिशन सुनहरा कल उमंग के वालंटियर्स की मदद से स्वतंत्र नगरी में सर्वे भी कराया गया. जिसमें ये पता लगाया गया कि किस घर से कूड़ा निगम कर्मचारियों को दिया जा रहा है और कौन व्यक्ति कूड़ा नदी में डाल रहा है. निगम के सफाई निरीक्षक उन परिवारों से परस्पर मिलकर उन्हें समझाने का अभियान चलायेंगे. जो निगम कर्मचारियों को कूड़ा न देकर नदी या सड़क पर कूड़ा डाल रहे हैं.

अशोक प्रिय गौतम के मुताबिक, सब्जी मंडी पुल से आगे अभियान चलाने के बजाये अभी धोबीघाट से पुल सब्जी मंडी तक एक बार फिर सफाई अभियान चलेगा. ताकि अभियान के तहत नदी का जो भाग ठीक से साफ नहीं हुआ है. उसे अच्छे से साफ किया जा सकेगा.

Tags: Municipal Commissioner, Saharanpur news, Saharanpur Police, UP news, UP Polluted City

[ad_2]

Source link