संत मत्स्येंद्र गोस्वामी ने दी आमरण अनशन की धमकी, कहा- हटाया जाए ताजमहल में शौचालय के पास लगे देवताओं के चित्र

[ad_1]

आगरा. ताजमहल को लेकर अब एक नया विवाद सामने आया है.  इस बार ताजमहल स्मारक के  परिसर में लगी प्रसिद्ध मंदिरों की तस्वीरों को लेकर आपत्ति जताई गई है. जालौन-उरई के संत मत्स्येंद्र गोस्वामी ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर आरोप लगाया है कि ताजमहल परिसर में देवी-देवताओं की तस्वीरों को शौचालय के नजदीक लगाया गया है. इन्हें वहां से तत्काल हटाया जाए. उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि ताजमहल परिसर में  देवी-देवताओं की तस्वीरें शौचालय के पास से नहीं हटाई गई हैं तो वह आमरण अनशन करेंगे.

संत मत्स्येंद्र गोस्वामी ने सोमवार को ताजमहल में भ्रमण किया. भ्रमण करने के  दौरान उन्होंने रॉयल गेट के पश्चिमी कॉरिडोर में स्मारकों और मंदिरों की गैलरी देखी. उनका आरोप है कि शौचालय के बाहर भगवान श्रीकृष्ण की तस्वीरें लगी हैं, यह देखकर वह बहुत ज्यादा आहत हुए हैं. संत मत्स्येंद्र गोस्वामी ने कहा कि ताजमहल परिसर के कॉरिडोर से हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीरों को तत्काल हटाकर बाहर लगाया जाए. इसे लेकर उनकी एएसआई कर्मियों से कहासुनी भी हुई है. इसके बाद संत मत्स्येंद्र गोस्वामी ने सोशल मीडिया पर पूरे घटनाक्रम का वीडियो पोस्ट करके आमरण अनशन की चेतावनी दे दी.

गैरतलब है कि इससे पूर्व अयोध्या के संत परमहंस दास ने ताजमहल को तेजोमहालय बताकर नई बहस को जन्म दिया था. परमहंस दास ने ताजमहल में भूमि पूजन का एलान भी किया था. हालांकि उन्हें पुलिस ने रास्ते में रोक लिया और एक रात नजरंबद रखा था.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |

FIRST PUBLISHED : May 24, 2022, 06:43 IST

[ad_2]

Source link