Cyber criminals Police blocked girl Fake ID hackers started again made a big scandal

साइबर अपराधी:पुलिस ने युवती की इंस्टा आईडी की थी ब्लॉक, हैकर्स ने फिर चालू की; कर दिया बड़ा कांड – Cyber Criminals Police Blocked Girl Fake Id Hackers Started Again Made A Big Scandal

[ad_1]

साइबर फ्रॉड
– फोटो : Social media

विस्तार


आगरा में साइबर अपराधियों ने एक युवती की इंस्टाग्राम आईडी हैक कर ली। युवती के बारे में आपत्तिजनक पोस्ट करने लगे। मामले की शिकायत साइबर सेल में की। पुलिस ने आईडी को ब्लॉक करा दिया। मगर, साइबर अपराधियों ने कुछ ही घंटों में आईडी को फिर चालू करा लिया। इसके बाद युवती के मोबाइल नंबर व वीडियो भी डाल दिए। इससे पीड़िता परेशान है। मामले में थाना एत्माद्दौला में मुकदमा दर्ज कराया है।

युवती ने पुलिस को बताया कि इंस्टाग्राम पर वो वीडियो शेयर करती है। एक महीने पहले उसे पता चला कि इंस्टाग्राम आईडी हैक कर ली गई है। वह डर गई। इसकी शिकायत साइबर सेल में की। पुलिस ने जांच के बाद 12 जुलाई को आइडी को बंद करा दी।

उसी दिन शाम चार बजे आइडी को अपराधियों ने दोबारा चालू कर लिया गया। अब आरोपी वीडियो, ऑडियो और मोबाइल नंबर डाल रहे हैं। उसे बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है। थाना एत्माद्दौला के प्रभारी निरीक्षक राजकुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया है। साइबर सेल को जांच दी गई है।

 

[ad_2]

Source link