Saharanpur: रायवाला कपड़ा मार्केट में व्यवस्था का अभाव, जानिए ग्राहक क्यों हैं परेशान

[ad_1]

रिपोर्ट – निखिल त्यागी
सहारनपुर. यहां रायवाला का कपड़ा मार्केट पश्चिमी उत्तर प्रदेश का प्रसिद्ध कपड़ा बाजार है. हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश व उत्तराखंड सहित अन्य राज्यों से भी व्यापारी इस थोक बाजार से कपड़ा खरीदने आते हैं. मुख्यतः यह बाजार लेडिज गारमेंट्स के लिए जाना जाता है. इस मार्केट में हजारों की संख्या में व्यापारी व खरीददार आते हैं. स्मार्ट सिटी सहारनपुर इस लिहाज से उत्तर प्रदेश का राजस्व देने वाला जनपद भी है. परन्तु बड़ी मार्केट होने के साथ ही यहां पर कुछ मूल समस्याएं भी लोगों की परेशानी का सबब बनी हुई हैं.

इस बाजार में वैसे तो पार्किंग की भी स्थायी सुविधा नहीं है, साथ ही यहां पर सार्वजनिक शौचालय का न होना ग्राहकों व दुकानदारों के लिए बड़ी समस्या बनकर सामने आ रहा है. खासकर बाहर से आने वाली महिलाओं के लिए तो शौचालय का होना बेहद जरूरी है.

स्मार्ट सिटी योजना में तोड़ दिया शौचालय
रायवाला कपड़ा बाजार के चैयरमेन सजंय अरोड़ा ने कहा कि कपड़ा मार्केट में फुटकर और थोक के चारों ओर से ग्राहक आते हैं. उन्होंने बताया कि प्रतिदिन सैंकड़ो की संख्या में महिलाएं भी मार्केटिंग में आती हैं. बड़ी मार्केट में एक शौचालय नहीं है. जो शौचालय यहां पहले बना हुआ था, नगर निगम ने स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत चल रहे कार्यो के दौरान उसको तोड़ दिया. दुकानदारों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. खासकर बाहर से आने वाली महिला ग्राहक के लिए तो बड़ी समस्या बन गयी है. उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा शौचालय को तोड़ने से पहले बनाने की योजना पर काम करना चाहिए था.

प्रशासन इस ओर नहीं दे रहा ध्यान
कपड़ा मार्केट के अध्यक्ष अजय कालरा ने कहा कि बाजार में शौचालय निर्माण के लिए सम्बंधित सभी अधिकारियों को लिखित प्रार्थना पत्र के माध्यम से अवगत करा दिया था. लेकिन दो माह बाद भी प्रशासन ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया. जिससे व्यापारियों में भारी रोष है. उन्होंने बताया की सोमवार को शहर विधायक राजीव गुम्बर, कमिश्नर साहब और नगर आयुक्त महोदया ने रायवाला मार्केट में निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया.

इस दौरान व्यपारियों ने बाजार में शौचालय व वाहन पार्किंग की मूल समस्या से अवगत कराया. अजय कालरा ने बताया कि अधिकारियों ने व्यपारियों को दो दिन में समस्या के समाधान का आश्वासन दिया था, तीन दिन बीती रात जाने का…जाने के बाद भी नगर निगम की ओर से इस दिशा में कोई कार्रवाई . उन्होंने अतिशीघ्र अपनी समस्याओं के निजात किये जाने की मांग की है.

सिटी योजना में स्वच्छता
इसके अलावा राजेश,तरुण बत्रा,दीनदयाल,राजेश तनेजा आदि व्यपारियों ने कहा कि जनपद में स्मार्ट सिटी योजना के अंर्तगत काम चल रहा है, लेकिन नागरिकों को होने वाली समस्याओं की ओर किसी भी अधिकारी, जनप्रतिनिधियों ने गंभीरता से नहीं लिया है. रायवाला बाजार में कई प्रदेशों से ग्राहक आते हैं. उनके वाहनों की पार्किंग का कोई स्थायी समाधान नहीं है. करीब 3 हजार दुकानों वाले इस बाजार में शौचालय की कोई सुविधा नहीं है.

Tags: Saharanpur City News

[ad_2]

Source link