Gold-Silver Price in Varanasi: सोने-चांदी में उछाल का दौर जारी, खरीदारी से पहले यहां चेक करें ताजा भाव

रूस- यूक्रेन युद्ध का मार्मिक पहलू! रशियन गर्लफ्रेंड को नहीं मिला यूक्रेनी दोस्त का शव, पढ़ें पूरी कहानी

[ad_1]

रिपोर्ट- रवि पांडेय

वाराणसी. रूस- यूक्रेन महायुद्ध के बीच बनारस से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जो युद्ध का दर्दनाक पहलू बयान कर रही है. जिसमें गहरी दोस्ती भी युद्ध की सूली पर लटक गई. ये पूरी कहानी वाराणसी में एक यूक्रेन नागरिक की आत्महत्या के बाद सामने आई है. जिसके शव को अब उसके महिला मित्र को सिर्फ इसलिए नहीं दिया जा रहा, क्योंकि वो रूस की रहने वाली है.

क्या है घटना 
दरअसल बीते सोमवार 26 दिसंबर को वाराणसी में यूक्रेन के नागरिक कोस्टेंटिन ने आत्महत्या कर ली. वाराणसी के नारदघाट स्थित एक गेस्ट हाउस में कोस्टेंटीन रस्सी के फंदे से मौत को गले लगा लिया. बताया जा रहा है कि जनवरी में उसका वीजा खत्म होने वाला था. ऐसे में उसे यूक्रेन वापस जाना पड़ता. लेकिन उसके पहले ही उसने आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया और साथ ही शव के दाह संस्कार के लिए दूतावास से सम्पर्क किया.

आपके शहर से (वाराणसी)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

यूक्रेनी दूतावास का फरमान
वाराणसी पुलिस अधिकारियों के अनुसार पुलिस की जांच में सामने आया कि यूक्रेनी नागरिक वाराणसी के संपूर्णानंद संस्कृत यूनिवर्सिटी से शास्त्री की पढ़ाई करता था. उसके साथ एक और यूक्रेनी युवती याना और रूस की महिला पढ़ाई कर रही थी. पुलिस ने दाह संस्कार के लिए कोस्टेंटिन का शव उसके रूसी महिला मित्र को देने की बात कही. लेकिन यूक्रेन दूतावास ने ये कहते हुए मना कर दिया कि रूस से उनके संबंध ठीक नहीं हैं, इसलिए यूक्रेन की युवती याना को शव देकर अंतिम संस्कार करवाया जाए.

कौन है यूक्रेन की युवती याना 
याना यूक्रेन की रहने वाली युवती है जो पिछले 2 सालों से वाराणसी के संस्कृत यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रही है. वाराणसी के लहुराबीर स्थित एक किराए के मकान में रहती है. यूक्रेन के दूतावास के निर्देश के बाद याना से संपर्क किया गया, जो शव को लेने के लिए मान गई है. सारी कागजी कार्रवाई पूर्ण होने के बाद शव का वाराणसी में ही यूक्रेनी युवती याना द्वारा अंतिम संस्कार किया जाएगा.

इस पूरे कहानी में दर्द भरा पहलू यही है कि दो मुल्कों की लड़ाई में इंसानियत भी सूली पर लटकी हुई नजर आई. युद्ध के बम बारूदों की शोर ने दोस्ती के पवित्र रिश्ते की आवाज को दबा दिया, जिसके सहारे यूक्रेनी नागरिक और रूसी महिला बनारस में दोस्ती की कसमें खाया करते थे.

Tags: UP news, Varanasi news

[ad_2]

Source link