raid on Hathras flour mill

Raid On Hathras Flour Mill – Amar Ujala Hindi News Live

[ad_1]

खातीखाना स्थित एक चक्की पर छापे में पकड़ा गया खाद्यान्न
– फोटो : स्वयं

विस्तार


हाथरस शहर के खाती खाना स्थित एक आटा चक्की पर पूर्ति विभाग की टीम ने छापेमारी कर 160 बोरे चावल, गेहूं व बाजरे के जब्त किए हैं। अधिकारियों के अनुसार यह खाद्यान्न उक्त चक्की संचालक द्वारा मोपेड चालकों से लिया जाता था। यह मोपेड चालक गली-गली घूम कर राशन कार्डधारकों से सस्ते दामों पर अनाज लेकर आते थे।

जिसे इसी तरह से आटा चक्कियों को बेच दिया जाता है। इसके बाद अनाज दूसरे जनपदों में बेचा जाता है। इस कार्रवाई से खाद्यान्न की कालाबाजारी करने वालों में खलबली मच गई है। पूर्ति विभाग की ओर से दुकान संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। 

जब्त अनाज के बोरे

कोतवाली सदर क्षेत्र के खाती खाना में एक आटा चक्की की दुकान पर सरकारी राशन के चावल, गेहूं व बाजरा के स्टॉक होने की सूचना मिली। सूचना पर डीएसओ ध्रुवराज यादव ने मय टीम के मौके पर पहुंचे और अचानक छापा मार दिया। चक्की पर गेहूं, बाजरा व चावल के हाथ से सिले हुए बोरे मिले। टीम ने खाद्यान्न के बोरों को अलग अलग कर दिया। चक्की संचालक द्वारा गेहूं, चावल व बाजरे की खरीद मोपेड चालकों से की जाती थी। स्टॉक जमा कर अन्य जनपदों को बेचा जाता था। 

जिला पूर्ति अधिकारी ध्रुव राज यादव ने बताया कि खाती खाना में संजय कुमार की आटा चक्की है। छापेमारी के दौरान कोई भी मोपेड चालक नहीं मिला। गेहूं, चावल व बाजरे के बोरों को अलग-अलग कराया जा रहा है। सभी की गिनती कर तुलाई कराई जाएगी। जिलाधिकारी को भी अवगत करा दिया गया है। जब्त माल को राशन डीलर की सुपुर्दगी में रखा जा रहा है। दुकान संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जा रही है।

[ad_2]

Source link