प्रेमी ने ब्लॉक किया नंबर, तो युवती आ गई प्रेमी के घर, फिर हुआ ये…

आजमगढ़। यूपी के आजमगढ़ में एक अजब-गजब मामला सामने आया है, यहां एक युवती अपनी प्रेमी की तलाश में डेढ हज़ार किलोमीटर की दूरी तय कर आजमगढ़ पहुंची है। यहां आकर उसने प्रेमी पर आरोप लगाए, उसने बताया कि युवक ने बड़े-बड़े सपने दिखाकर उसे जाल में फंसाया और फिर उससे शादी कर ली। शादी के कुछ दिनों बाद युवक वापस अपने घर आ गया। इतना ही नहीं बल्कि उसका नंबर भी ब्लॉक कर दिया।
मामला आजमगढ़ के सरायमीर क्षेत्र के फरीदुनपुर गांव का है। यहां रहने वाला आकाश यादव एक साल पहले काम की तलाश में मुंबई गया था। वहां आकाश AC मैकेनिक का काम करने लगा। वहीं, काम के दौरान आकाश की ब्यूटीशियन राधिका ठाकुर से मुलाकात हुई। तीन दिन की मुलाकात के बाद ही दोनों ने शादी कर ली। वहीं एक साथ रहने लगे। राधिका के मुताबिक, आकाश ने उसे बड़े-बड़े सपने दिखाकर जाल में फंसाया था। वहीं, 8 महीने के बाद आकाश मुंबई से वापस अपने घर आ गया।
राधिका ने बताया कि घर आने के बाद जब भी वो फोन करती थी, तो आकाश उसे अपशब्द बोलता था। वहीं, कुछ दिन बाद उसका नंबर भी ब्लॉक कर दिया। इस बात से परेशान होकर राधिका ने मुख्यमंत्री के जनता दरबार में जाकर न्याय की गुहार लगाई। वहां से प्रार्थना पत्र लेकर राधिका को जिले के सरायमीर थाने भेजा गया। इसके बाद राधिका पुलिस के साथ प्रेमी के घर पहुंची। वहां पहुंचकर उसने सारी सच्चाई बताई, पहले तो किसी ने साथ नहीं दिया लेकिन जब मुकदमा दर्ज करने की बात हुई तो आकाश और उसके परिजन शादी के लिए तैयार हो गए। जिसके बाद मंगलवार को दोनों कोर्ट में शादी करने पहुंचे। हालांकि, दोनों पहले ही शादी कर चुके हैं। इस कारण नोटरी एक्ट की धारा 13 के तहत प्रमाण-पत्र जारी किये जाएंगे।