UP MLC Election: अपने ही गढ़ में समाजवादी पार्टी की करारी हार, आजमगढ़ में निर्दलीय की जीत

पूर्व विधायक सीपू हत्याकांडः फरार आरोपी पर कुर्की की कार्रवाई, 40 लाख रुपये की संपत्ति जब्त

[ad_1]

आजमगढ़. पूर्व विधायक सर्वेश सिंह सीपू की 2013 में हुई हत्या के मामले में फिर पुलिस ने एक बार बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने सीपू हत्याकांड में फरार एक और आरोपित पर कुर्की की कार्रवाई करते हुए 40 लाख रुपये की संपत्ति को जब्त कर लिया है. इसस पहले बुधवार को भी पुलिस ने दो फरार आरोपितों के घर पर कार्रवाई की थी. गौरतलब है कि पूर्व विधायक सर्वेंश सिंह सीपू की 19 जुलाई 2013 को जीयनपुर बाजार में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस वारदात में पुलिस ने 12 लोगों को आरोपित बनाया था.

इस वारदात में ध्रुव सिंह उर्फ कुटू सिंह मुख्य आरोपित है जो वर्तमान समय में कासगंज जेल में बंद है. उसी मामले की सुनवाई न्यायालय में चल रही है. वहीं इस मामले में कई आरोपी अभी फरार चल रहे हैं. जिसमें सह अभियुक्त संग्राम सिंह भी फरार है, पुलिस की ओर से इसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी गई लेकिन वे पुलिस हत्थे नहीं चढ़ा. जिसके बाद पुलिस ने धारा 14 ए के तहत जिलाधिकारी को रिपोर्ट प्रेषित कर मिले आदेश के बाद जीयनपुर कोतवाली पुलिस ने आज संग्राम सिंह की भूमि पर पहुंची और मुनादी कराकर करीब 40 लाख रुपये की संम्पत्ति को जब्त कर लिया.

लगातार कार्रवाई कर रही पुलिस
पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि प्रदेश के माफिया ध्रुव उर्फ कुंटू सिंह के गैंगेस्टर के मामले में सह अभियुक्त संग्राम सिंह यादव की ओर से अपराध कर खरीदी गई जमीन को जीयनपुर पुलिस ने जब्त कर लिया है. जिसकी अनुमानित कीमत करीब 40 लाख रुपये बताई जा रही है. यह कार्रवाई जिलाधिकारी के आदेश पर की गई है. उन्होने कहा कि संगठित गिरोह और गैंगेस्टर में पाबंद माफियाओं के खिलाफ जनपद पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी. बतातें चले कि इससे पहले बुधवार को इसी मामले में सह अभियुक्त विजय यादव निवासी हसन पट्टी व प्रधान पति रिजवान अहमद निवासी समुद्रपुर की सम्पत्ति को पुलिस ने कुर्क कर दिया था.

आपके शहर से (आजमगढ़)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

Tags: Crime News, UP news

[ad_2]

Source link