Noida: 2 दोस्त सड़कों के किनारे करते हैं डांस, जीत चुके हैं कई अवॉर्ड, ये है सपना इनका…

[ad_1]

आदित्य कुमार

नोएडा. मंजिल मिल जाएगी भटकते-भटकते, गुमराह तो वो हैं जो घर से निकले ही नहीं. इस कथन को सच कर रहे हैं उत्तर प्रदेश के नोएडा के दो दोस्त अंकित और विकास. नोएडा के सेक्टर 12/22, नोएडा स्टेडियम की तरफ यह दोनों सड़क किनारे डांस करते हुए नजर आ जाएंगे. इनके यूं सड़क पर डांस करने का क्या माजरा है, हम आपको बताते हैं.

अंकित के पिता नोएडा अथॉरिटी में चतुर्थ श्रेणी के संविदा कर्मचारी हैं. न्यूज़ 18 लोकल से बात करते हुए अंकित ने बताया कि मैने दसवीं कक्षा तक की पढ़ाई की है. मेरे घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी. मुझे डांस का करने का शौक है, लेकिन इसकी अच्छी ट्रेनिंग के लिए पैसे नहीं हैं. इसलिए मैं और मेरा दोस्त विकास एक-दूसरे को डांस सिखाते हैं और एक दूसरे के साथ ही कंपटीशन की तैयारी करते हैं. हमने दिल्ली-एनसीआर में होने वाले कई प्रतियोगिता में हिस्सा लिया है और जीता भी है.

अंकित बताते हैं कि इस बार डांस इंडिया डांस यानी डीआईडी में जाने की तैयारी शुरू कर दी है. लेकिन तैयारी करने के लिए कोई जगह नहीं है, तो हम सड़कों पर ही डांस करते हैं. सड़क पर डांस करने पर कोई रोकता-टोकता नहीं है. हालांकि, कई बार लोग किसी जगह से भगा देते हैं.

वहीं, 12वीं में पढ़ रहे विकास ने बताया कि कोविड के दौरान उनके माता-पिता की नौकरी चली गई थी. इसके बाद से घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं रही. मुझे डांस करने का शौक है और इसमें ही मुझे अपना करियर बनाना है, तो इसलिए अंकित भाई से डांस सीखता हूं. हम दोनों एक न एक दिन जरूर बड़ा नाम करेंगे, और सबको दिखा देंगे की गरीब भी डांस कर सकते हैं. हम भी अपनी मेहनत से सपनों को पूरा कर सकते हैं.

Tags: Dance videos, India’s Best Dancer, NCR News, Noida news, Up news in hindi

[ad_2]

Source link