Nithari Kand News Allahabad High Court Disappointed with CBI Investigation in Nithari Case

Nithari Kand:इन मासूमों का कातिल कोई नहीं… नरसंहार मामले में कोली और पंढेर बरी; ये सवाल अब भी मांग रहे जवाब – Nithari Kand News Allahabad High Court Disappointed With Cbi Investigation In Nithari Case

[ad_1]

मोनिंदर सिंह पंढेर और सुरेंद्र कोली(फाइल फोटो)
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


देश और दुनिया को झकझोर देने वाला नोएडा का बहुचर्चित निठारी कांड…18 साल बाद भी 18 मासूमों और एक महिला को इंसाफ नहीं मिल सका। इन सभी की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई थी। शरीर के अंग और कंकाल नाले और झाड़ियों में मिले थे। जांच यूपी पुलिस से सबसे बड़ी एजेंसी सीबीआई तक पहुंची।

खुद के कबूलनामे पर सुरेंद्र कोली और मोनिंदर सिंह पंढेर आरोपी बनाए गए। ट्रायल अदालत ने फांसी की सजा दी, इलाहाबाद हाईकोर्ट से सबूतों के अभाव में बरी हो गए। ये सवाल अब भी जवाब मांग रहे हैं कि मासूमों की हत्या किसने की… बेरहमी से शवों के टुकड़े किसने किए… दुष्कर्म जैसे घिनौना कृत्य किसने किया… नरभक्षी कौन थे?

दरअसल, सोमवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने नोएडा के सनसनीखेज निठारी नरसंहार में सीबीआई कोर्ट से फांसी की सजा पाए सुरेंद्र कोली और मोनिंदर सिंह पंढेर को दोषमुक्त करार दिया है। 

[ad_2]

Source link