सांकेतिक तस्वीर।

New Year 2023:नए साल का जश्न मनाएं जरा संभल कर, नशे में किया हुड़दंग तो जाएंगे जेल – Adg Issued Order For Those Who Spread Disorder Amid New Year Celebration

[ad_1]

सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : अमर उजाला।

ख़बर सुनें

पुलिस ने नए साल के जश्न के बीच अव्यवस्था फैलाने वालों से निपटने की तैयारी कर ली है। सड़कों पर निकलने वालों को सुरक्षा दी जाएगी, तो हुड़दंग करने वालों को जेल की हवा खानी पड़ेगी।

एडीजी अखिल कुमार ने इस संबंध में जोन के सभी एसएसपी, एसपी को पत्र जारी किया है। कहा गया है कि किसी भी सूरत में बिना अनुमति के जश्न ना होने पाए। सड़कों पर खुले में जश्न मनाते मिलने पर कार्रवाई की जाए। शराब के नशे में मिलने वालों पर भी सख्त कार्रवाई करें।

शहर के सभी मॉल, प्रमुख बाजार, सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस का पहरा रहेगा। बिना वर्दी में पुलिस वाले मौजूद होंगे, ताकि महिलाओं के साथ छेड़खानी, छिनैती जैसी घटना ना होने पाएं। शराब पीकर लोग सड़कों पर ना घूमे इसके लिए जगह-जगह पुलिस चेकिंग भी करेगी। नियम तोड़ने पर जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है।

 

अगर मोहल्ले में न्यू ईयर की तैयारी कर रहे हैं, तो इसकी अनुमति प्रशासन से लेनी होगी। इसमें दस बजे के नियम का पुलिस सख्ती से पालन कराएगी। इस अवधि के बाद डीजे या तेज आवाज में गाना बजाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

गोरखपुर जोन एडीजी अखिल कुमार ने कहा कि जोन के सभी एसएसपी/एसपी को पत्र लिखा गया है कि वे अपने जिले में तैयारी पूरी कर लें। सुरक्षा में कहीं चूक नहीं होनी चाहिए। जो नियम कानून तोड़ेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

विस्तार

पुलिस ने नए साल के जश्न के बीच अव्यवस्था फैलाने वालों से निपटने की तैयारी कर ली है। सड़कों पर निकलने वालों को सुरक्षा दी जाएगी, तो हुड़दंग करने वालों को जेल की हवा खानी पड़ेगी।

एडीजी अखिल कुमार ने इस संबंध में जोन के सभी एसएसपी, एसपी को पत्र जारी किया है। कहा गया है कि किसी भी सूरत में बिना अनुमति के जश्न ना होने पाए। सड़कों पर खुले में जश्न मनाते मिलने पर कार्रवाई की जाए। शराब के नशे में मिलने वालों पर भी सख्त कार्रवाई करें।

शहर के सभी मॉल, प्रमुख बाजार, सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस का पहरा रहेगा। बिना वर्दी में पुलिस वाले मौजूद होंगे, ताकि महिलाओं के साथ छेड़खानी, छिनैती जैसी घटना ना होने पाएं। शराब पीकर लोग सड़कों पर ना घूमे इसके लिए जगह-जगह पुलिस चेकिंग भी करेगी। नियम तोड़ने पर जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है।

 

[ad_2]

Source link