NEP implemented in AMU

Nep:एएमयू में एनईपी लागू, अगले सत्र से शुरू होगी बीए बीएड व बीएससी बीएड की पढ़ाई – Nep Implemented In Amu

[ad_1]

एएमयू
– फोटो : फाइल फोटो

विस्तार


अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) में सत्र 2024-25 से बीए बीएड व बीएससी बीएड की पढ़ाई शुरू होगी। साथ ही, विदेशी विद्यार्थियों के लिए अब 12 महीने प्रवेश प्रक्रिया जारी रहेगी। इसके अलावा, एएमयू प्रशासन जॉब कैंपस शुरू होगा, इसके तहत काम के बदले विद्यार्थियों को पैसे दिए जाएंगे। इसका प्रस्ताव यूजीसी को भेज दिया गया है।  

सोमवार को एएमयू सभागार में परीक्षा नियंत्रक प्रो. मुजीबउल्लाह जुबैरी और एनईपी से संबंधित प्रकोष्ठ के निदेशक प्रो. सुहैल मुस्तजाब ने पत्रकारों को बताया कि 2022-23 में एनईपी लागू करने वाला एएमयू पहला केंद्रीय विश्वविद्यालय है। कला, वाणिज्य, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, जीव विज्ञान, अंतरराष्ट्रीय अध्ययन और धर्मशास्त्र सहित विभिन्न संकायों में चार वर्षीय स्नातक कार्यक्रम के लिए क्रेडिट ढांचा तैयार किया गया है। क्रेडिट बैंक के लिए विद्यार्थियों को खाता नंबर दे दिया गया है।

उन्होंने कहा कि एएमयू में सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य हो रहे हैं। विदेशी विद्यार्थियों को प्रवेश में सहूलियतें प्रदान की जाएंगी। एएमयू स्कूल निदेशालय के निदेशक प्रो. असफर अली खान ने बताया कि स्कूलों में सत्र 2024-25 से एनईपी लागू होगा। पीआरओ उमर पीरजादा ने एनईपी की रूपरेखा प्रस्तुत की। पत्रकार वार्ता में आईक्यूएसी के अध्यक्ष प्रो. असद उल्लाह खान मौजूद रहे। 

एएमयू में इन पाठ्यक्रमों को मिली मंजूरी

एमएससी (साइबर सुरक्षा), एमएससी (डेटा साइंस), बी.टेक और एम.टेक (आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस), बैचलर ऑफ विजुअल आर्ट्स (बीवीए), मास्टर ऑफ विजुअल आर्ट्स (एमवीए) पाठ्यक्रम शुरू हो गए हैं। चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड कार्यक्रम को भी मंजूरी दी गई है।

[ad_2]

Source link