Kashi's GI products boom in the new Parliament House: Handicraftsmen prepared 3D model, figure engraved on the

नए संसद भवन में काशी के Gi उत्पादों की धूम:हस्तशिल्पियों ने तैयार किया थ्रीडी मॉडल, अंगवस्त्र पर उकेरी आकृति – Kashi’s Gi Products Boom In The New Parliament House: Handicraftsmen Prepared 3d Model, Figure Engraved On The

[ad_1]

हस्तशिल्पियों ने तैयार किया थ्रीडी मॉडल, अंगवस्त्र पर उकेरी आकृति
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

काशी के जीआई उत्पादों की धूम नए संसद भवन में देखने को मिलेगी। काशी के हस्तशिल्पियों ने नए संसद भवन का थ्रीडी मॉडल और बनारसी अंगवस्त्र पर जरदोजी से संसद भवन की आकृति उकेरी है। मॉडल और अंगवस्त्र दोनों दिल्ली भेजा गया है। इसे काफी सराहा गया है। इसके ऑर्डर भी मिलने लगे हैं। इससे हस्तशिल्पी काफी उत्साहित हैं। आने वाले समय में ये मॉडल व अंगवस्त्र राष्ट्राध्यक्षों को भेंट भी किए जा सकते हैं।

जीआई विशेषज्ञ डाॅ. रजनी कांत ने बताया कि काशी के लकड़ी खिलौना शिल्पकार कश्मीरीगंज निवासी नेशनल मेरिट अवार्डी रामेश्वर सिंह और स्टेट अवार्डी राजकुमार सिंह के मार्गदर्शन में शिल्पी अनिता, शालिनी, दिव्या, संजय प्रजापति, संजय चौरसिया, सत्यम कुमार, सनोज कुमार, अजय प्रताप सिंह, मोनिका देवी और मीना पाल ने 26×16×6 इंच में नए संसद भवन का मॉडल तैयार किया है।

यह भी पढ़ें- Mirzapur: गंगा दशहरा पर भक्तों ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी, मां विंध्यवासिनी मंदिर में किया दर्शन-पूजन

इसी तरह ्बनारसी वस्त्र पर लल्लापुरा, सिगरा निवासी ज़रदोज सादाब आलम के साथ महिला शिल्पिओं ने 22 से 72 इंच का जरदोजी से बनाया गया नया और पुराना दोनों संसद भवन की आकृति को 10 इंच की साइज में उकेरा गया और अंग्रेजी, हिंदी में संसद संकुल लिखा है, जिसे दिल्ली भेजा जा चुका है। जरदोजी शिल्पकार सादाब आलम और चांदपुर लोहता की महिला शिल्पियों ने रेशम के धागे, जरी का प्रयोग करते हुए यह अंगवस्त्र तैयार किया है।

जिस प्रकार काशी विश्वनाथ धाम, श्री राम मंदिर, अयोध्या, महाकाल संकुल उज्जैन के मॉडल काशी के शिल्पिओं ने बनाया और बाजार में उतारा।उसी तरह यह नए संसद भवन का माडल कुछ ही दिनों में यह आम लोगों के लिए सुलभ होगा और लोग गर्व के साथ अपने घर की शोभा बढ़ाएंगे, स्मृति चिन्ह के रूप में भेंट करेंगे।

इन जीआई उत्पादों में भी तैयार होगा मॉडल

बनारस के जीआई शिल्पी मेटल, गुलाबी मीनाकारी, वाल हैंगिंग, स्टोन क्राफ्ट, टेराकोटा, ब्रोकेड वीविंग, हैंडब्लॉक प्रिंट, जरदोजी में भी नए संसद भवन का मॉडल तैयार कर स्मृति चिन्ह के रूप में उपलब्ध कराएंगे, जिससे देश विदेश में इसे भेजा जाएगा।

[ad_2]

Source link