National Child Protection Commission Registrar Gomti Manocha reached Aligarh

National Child Protection Commission Registrar Gomti Manocha Reached Aligarh – Amar Ujala Hindi News Live

[ad_1]

बच्चों की समस्याएं सुनतीं राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग की रजिस्ट्रार गोमती मनोचा
– फोटो : सूचना विभाग

विस्तार


राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग की रजिस्ट्रार गोमती मनोचा 21 दिसंबर को अलीगढ़ पहुंची। उन्होंने आकांक्षी ब्लॉक गंगीरी के रघुनंदन इंटर कॉलेज छर्रा में बाल अधिकारों के संरक्षण विषयक शिविर का दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग की बैंच संपूर्ण भारत में बालक-बालिकाओं के अधिकारों सुनिश्चित कराने के लिए कार्यक्रम आयोजित कराकर मौके पर ही स्थानीय विभागीय अधिकारियों के माध्यम से उनको लाभान्वित कराती है। शिविर में विभिन्न विभागों के माध्यम से लगभग 490 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 247 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया और शेष प्रकरणों में फीडबैक उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।

राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग की रजिस्ट्रार गोमती मनोचा

 

रजिस्ट्रार गोमती मनोचा ने कहा कि भारत सरकार बालक-बालिकाओं के अधिकारों एवं उनको प्रदत्त की जाने वाले वाली सुविधाओं को सुनिश्चित कराने के प्रति संवेदनशील है। एनसीपीसीआर की बैंच इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कर बालक-बालिकाओं की शिक्षा, स्वास्थ्य, घरेलू श्रम, स्वास्थ्य सुविधाएं, आधार कार्ड,बैंक खाता,उत्पीड़न, हिंसा, विद्यालयों से संबंधित समस्याएं, दिव्यांगता, बाल श्रम, भिक्षावृत्ति जैसी शिकायतों का निस्तारण कराते हुए बच्चों को केंद्र एवं प्रदेश सरकार की सभी लाभार्थीपरक योजनाओं से संतृप्त कराने के लिए प्रतिबद्ध है। 

राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग की रजिस्ट्रार गोमती मनोचा

एसपी ग्रामीण पलाश बंसल ने बताया कि जिले में पॉक्सो एक्ट में 200 मामले पंजीकृत हुए हैं, जिनमें से 196 मामलों में चार्जशीट दाखिल हो चुकी है, जबकि चाइल्ड मैरिज के 42 प्रकरण सामने आए हैं। उधर, छर्रा के रघुनंदन इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 17दिव्यांग बच्चों के प्रमाण पत्र, 50 बालिकाओं को सेनेटरी नैपकिन, 10 टीबी मरीजों को पोषण पोटली, 50 बच्चों को चश्मा, 122 बच्चों की शुगर जांच एवं 15 बच्चों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए। 

शिविर में 100 बच्चों द्वारा बैंक में खाता खालने के लिए भी आवेदन फार्म भरा। दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा 05-05 बच्चों को हियरिंग एड एवं ब्रेल किट एवं एक बच्चे को व्हील चेयर वितरित की गयी। बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा 17 कुपोषित बच्चों को पोषण किट उपलब्ध कराई गयी। महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित स्पॉसरशिप योजना में 150 एवं बाल सेवा योजना में 50 आवेदन प्राप्त हुए। प्रतिनिधि मंडल में स्वास्थ्य सलाहकार सुशील कुमार, एलआरसी सपना यादव, सीडीओ आकांक्षा राना, एडीएम वित्त एवं राजस्व मीनू राणा, पीडी भाल चंद्र त्रिपाठी, जिला प्रोबेशन अधिकारी स्मिता सिंह, डीपीओ श्रेयश कुमार आदि मौजूद रहे।

[ad_2]

Source link