मुरादाबाद की बेहतरीन मेकअप ब्यूटीशियन में से एक है मुस्कान सैनी जो आपको कम समय और कम दामों में बेहतरीन मेकअप

मुरादाबाद दिल्ली रोड पर पुतली तिराहा वाटर टैंक के सामने काफी समय से खुला हुआ है मुस्कान ब्यूटी पार्लर यहां पर काफी सस्ता और बहुत ही बढ़िया तरीके से मेकअप किया जाता है मुस्कान ब्यूटी पार्लर को मेकअप की लाइन में काम करते हुए काफी समय हो गया है और मुस्कान ब्यूटी पार्लर की संचालिका ब्यूटीशियन मुस्कान जी को कॉफी अनुभव है और इनके यहां ब्यूटी पार्लर की ट्रेनिंग भी दी जाती है हमारी बात उनके स्टूडेंट से हुई तो उन्होंने बताया कि मुस्कान जी काफी अच्छे से सिखाती हैं और समझ आती है और हमारी बात उनकी कस्टमर माही जी से हुई तो उन्होंने बताया कि मैं मुस्कान जी से 2 सालों से मेकअप कराती आ रही हूं आप वीडियो में देख सकते हैं कि किस तरीके से उन्होंने मुझे रेडी किया है और मुस्कान जी कितनी टैलेंटेड है और मुस्कान जी का कहना है एक बार हमारे ब्यूटी पार्लर पर आकर हमें अपनी सेवा का मौका दें हमारा संपर्क सूत्र है
+91 89419 74275