मुलायम सिंह यादव का अंतिम संस्कार कल सैफई में, CM योगी सहित ये गणमान्य होंगे शामिल

[ad_1]

लखनऊ. समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद अब उनके अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही है. दिल्ली से मुलायम सिंह का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव सैफई ले जाय जा रहा है. मंगलवार दोपहर बाद तक उनके पार्थिव शरीर के दर्शन हो सकेंगे. उनके अंतिम संस्कार में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दोनों डिप्टी सीएम समेत अन्य मंत्री व कई राज्यों के नेता शामिल होंगे.

मुलायम सिंह के भाई और सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने बताया कि सभी पार्टी समर्थक और नेता सीधे सैफई पहुंचे और बीच रास्ते में काफिला नहीं रुकेगा. उन्होंने कहा कि नेता जी का अंतिम संस्कार वहीं होगा जहां वो होली पर सबसे मिलते थे. इससे पहले लोग उनके आखिरी दर्शन सैफई स्थित कोठी पर दर्शन कर सकते हैं.

जानकारी के मुताबिक केंद्र सरकार के कुछ मंत्री भी मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे. बता दें कि योगी सरकार ने मुलायम सिंह के निधन पर तीन दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया है. इस दौरान तीन दिन तक राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा. साथ ही अंतिम संस्कार के दौरान उन्हें सलामी भी दी जाएगी. सैफई में मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार को लेकर प्रशासन भी अलर्ट पर है.

उनके सैफई स्थित कोठी पर पुलिस फोर्स तैनात है. समर्थकों को नियंत्रित करने का काम किया जा रहा है. एक किलोमीटर दूर ही लोगों को रोका जा रहा है. इसके अलावा जिला प्रशासन के कई अधिकारी राजकीय सम्मान के साथ उनके अंतिम संस्कार की तैयारियों में जुटे हैं. मालूम हो कि सोमवार की सुबह 8 से 8:30 बजे के बीच मुलायम सिंह ने अंतिम सांस ली. 22 अगस्त को नेता जी को मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था और 1 अक्टूबर की रात को आइसीयू में श‍िफ्ट किया गया था. मेदांता के एक डॉक्टरों का पैनल उनका इलाज कर रहा था.

Tags: Mulayam Singh Yadav, Uttar pradesh news

[ad_2]

Source link