Michaung Cyclonic news Effect of Cyclonic Storm Michong visible drizzle increased cold in Kashi

Michaung Cyclonic:चक्रवाती तूफान मिचौंग का असर, काशी में बूंदाबांदी ने बढ़ाई ठंड; अगले दो दिन ऐसा रहेगा मौसम – Michaung Cyclonic News Effect Of Cyclonic Storm Michong Visible Drizzle Increased Cold In Kashi

[ad_1]

चक्रवाती तूफान मिचौंग।
– फोटो : एएनआई

विस्तार


बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवाती तूफान मिचौंग का असर काशी में भी दिखने लगा है। मंगलवार को दिन भर बादल छाए रहने के साथ ही हवाएं भी चलीं। इससे ठंड बढ़ गई है। तेजी से बदले मौसम के कारण अधिकतम और न्यूनतम दोनों तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।

मंगलवार को सुबह कोहरा तो नहीं दिखा लेकिन धूप भी नहीं हुई। दोपहर में मलदहिया, कबीरचौरा, लंका सहित कई जगहों पर हल्की बूंदाबांदी भी हुई। इसके बाद शाम को तो ठंड बढ़ गई। 

बदले मौसम की वजह से अधिकतम तापमान भी औसत से तीन डिग्री सेल्सियस कम होकर 23.7 रिकार्ड किया गया, जो कि रविवार को 26.0 रहा। न्यूनतम तापमान भी 18 से कम होकर 17.0 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। 

बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रो. मनोज श्रीवास्तव का कहना है कि चक्रवाती तूफान का असर दो दिन कि वाराणसी और आसपास के इलाकों में रहेगा। बादल छाए रहने के साथ ही तापमान में भी गिरावट रहेगी।

 

[ad_2]

Source link