snake cobra photo viral in woman womb ultrasound

महिला के गर्भ में कोबरा होने की चर्चा:अल्ट्रासाउंड में सांप का फोटो वायरल, डॉक्टर ने मामले से किया इंकार – Snake Cobra Photo Viral In Woman Womb Ultrasound

[ad_1]

वायरल फोटो में अल्ट्रासाउंड में दिख रही आकृति
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

गर्भावस्था के दौरान अल्ट्रासाउंड कराना एक नार्मल रूटीन है। पर अगर अल्ट्रासाउंड में सांप की आकृति नजर आने लगे, तो गर्भवती ही नहीं, हर कोई देखकर अंचभित रह जाएगा। अलीगढ़ और एटा से जुड़ा एक अल्ट्रासाउंड का फोटो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। इस फोटो में एक सांप की आकृति नजर आ रही है, जिसे लोग कोबरा तक करार दे रहे हैं। 

गर्भ के अल्ट्रासाउंड में दिख रहा कुछ ऐसा

सोशल मीडिया पर एक अल्ट्रासाउंड का फोटो वायरल हो रहा है, जिसमें किसी महिला के गर्भ के अंदर एक सांप जैसी आकृति नजर आ रही है। जो भी इस फोटो को सोशल मीडिया मंच पर देख रहा है, वह कहते सुना जा रहा है कि यह गर्भ के अंदर कोबरा या सांप नजर आ रहा है।

सोशल मीडिया पर वायरल फोटो

फोटो के साथ एक डॉक्टर का नाम चर्चा में 

गर्भ के अल्ट्रासाउंड में एटा के डॉक्टर शैलेंद्र जैन के नाम को भी सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है। वायरल पोस्ट में फोटो के साथ शरारती तत्वो ने यह लाइन भी लिखकर प्रसारित की हैं… 

एटा में डॉक्टर शैलेंद्र जैन के पास हुए अल्ट्रासाउंड में महिला के गर्भ में कोबरा पाया गया डॉक्टरों ने ऑपरेशन के लिए मना किया।

डॅाक्टर ने ऐसे किसी भी मामले से किया इंकार, बताया यह

वायरल फोटो के साथ चल रहे एटा के डॉक्टर शैलेंद्र जैन से अमर उजाला डॉट कॉम की बातचीत में उन्होंने इस वायरल फोटो और मामले को फेक बताया। डॉ शैलेंद्र जैन ने बताया कि पता नहीं यह कौन हरकत कर रहा है। यह फेक है और ऐसा क्या हो सकता है। डॉक्टर से जब पूछा गया कि बतौर एक डॉक्टर जो फोटो में सांप जैसा दिख रहा है, वह क्या हो सकता है ? इस पर डॉ शैलेंद्र जैन ने बताया कि यह नॉर्मल यूटरस है। यह सांप या बच्चे का पैर नहीं है, यह नॉर्मल यूटरस है। यह एक इमेज है, जिसे लोग अलग-अलग ऐंगल से देख रहे हैं।

गर्भवती महिला के अलीगढ़ का होना, भी है चर्चा में

इस अल्ट्रासाउंड के वायरल फोटो के अलीगढ़ और एटा जनपद से जुड़े होने की चर्चा है। जहां अल्ट्रासाउंड करने वाला डॉक्टर एटा का बताया जा रहा है। महिला के अलीगढ़ में लोधा थानाक्षेत्र के होने की भी सोशल मीडिया पर चर्चा है, पर इस तरह की किसी भी महिला का अता-पता नहीं चला है। अब यह फोटो पुराना है या नया, किस महिला का है, इसमें एक डॉक्टर का नाम लिखकर क्यों वायरल किया जा रहा है, फोटो में दिखाई गई आकृति को कोबरा बता कर कौन शरारती तत्व समाज में गलत संदेश फैला रहा है, यह सभी जांच का विषय हैं। 

[ad_2]

Source link