मेरठ में बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट, जांच के लिए भेजे गए 130 सैंपल, टास्क फोर्स का गठन

मेरठ में यूपी पुलिस की अपराधियों से मुठभेड़, गोली लगने के बाद पकड़ा गया 24 मामलों का वांटेड

[ad_1]

हाइलाइट्स

यूपी के मेरठ में बदमाशों और पुलिस के बीच जमकर फायरिंग हुई
पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए अपराधी को धर दबोचा
पुलिस ने अपराधी के पास से लूट की मोटरसाइकिल, अवैध हथियार बरामद किया है

मेरठ. यूपी पुलिस की अपराधियों के साथ मुठभेड़ लगातार जारी है. मेरठ में देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में 24 मामलों में वांटेड अपराधी गिरफ्तार किया गया. दरअसल एक बाइक पर सवार होकर अपराधी गोकशी की वारदात को अंजाम देने के लिए जा रहे था लेकिन रास्ते में ही पुलिस को मुखबिर ने सूचना दे दी. इसके बाद बदमाशों और पुलिस के बीच जमकर फायरिंग हुई. फायरिंग की इस घटना में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई. जब शिनाख्त की गई तो पता लगा कि कुख्यात दिलदार उर्फ तुर्री पुलिस की गोली लगने से घायल हुआ है.

दिलदार पर गोकशी और अन्य अपराधिक वारदातों के दो दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस पिछले काफी समय से एक दिलदार की तलाश कर रही थी. हालांकि मुठभेड़ के दौरान दिलदार के दो अन्य साथी मौके से फरार हो गए, जिसकी तलाश में अभी भी कॉम्बिंग जारी की है. वारदात मेरठ के थाना मुंडाली क्षेत्र की है, जहां पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है. दिलदार नामक अपराधी पुलिस की गोली लगने से घायल हुआ है, जिसको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दिलदार के दो अन्य साथियों की तलाश में कांबिंग जारी है.

पुलिस ने दिलदार के पास से लूट की एक मोटरसाइकिल, अवैध हथियार, तीन चाकू और रस्सा बरामद किया है. आपको बता दें कि दिलदार गोकशी की वारदातों में लिप्त है. पिछले काफी समय से मेरठ और आसपास के जिलों में गोकशी की वारदातों को अंजाम दे रहा था, जिसके चलते उस पर अब तक 24 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं. फिलहाल पुलिस दिलदार की गिरफ्तारी के बाद गोकशी की वारदातों में कमी होने की संभावना जता रही है.

आपके शहर से (मेरठ)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

Tags: Meerut city news, Police encounter, UP news, Uttar pradesh news

[ad_2]

Source link