murder of innocent girl

मासूम बच्ची की हत्या:जिस घर में करती थी अठखेलियां, उसके बाथरूम में दब गईं सिसकियां – Murder Of Innocent Girl

[ad_1]

घटना स्थल पर जाॅच करती फॉरेस टीम
– फोटो : संवाद

विस्तार


मासूम के परिवार ने ये कभी न सोचा होगा कि पड़ोसी के जिस घर में दिन भर उनकी बेटी खेलती अठखेलियां करती रहती है। उसी घर में उसे मौत के घाट उतार दिया जाएगा। वह भी ऐसी साजिश रचकर कि दिन भर दोनों ही परिवार बच्ची को तलाशते रहे और शव देर रात आरोपी के घर के बाथरूम से बरामद किया गया। जब सीसीटीवी के तथ्यों और मौका-ए-वारदात के हालात को देख तीनों भाइयों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू हुई तो देर रात बड़े भाई ने हत्या करना स्वीकार लिया। मगर वजह को लेकर पुलिस को सवालों पर गुमराह करता रहा। फिलहाल पुलिस बड़े भाई के अलावा दोनों छोटे भाइयों से अलग अलग पूछताछ कर रही है, ताकि सच सामने आ सके।

एसएसपी अलीगढ़ मौके पर

तुर्कमान गेट चौराहे के मशहूर कारोबारी फौदी परिवार के दो मकान पथवारी वाली गली में हैं, जिनमें पीडि़त व आरोपी परिवार किराये पर रहते हैं। पीडि़त परिवार जिस मकान में रहता है, उसके दो दरवाजे हैं, एक रोड साइड खुलता है, जबकि दूसरा गली में पड़ोसी के मकान की ओर खुलता है। पीडि़त दंपती पर चार बच्चों में सबसे बड़ी बेटी, उससे छोटा बेटा, फिर मृत बच्ची के अलावा एक और बेटा है। रोजाना की तरह पिता काम पर चला गया था। मां भी किसी काम से बाजार जा रही थी। इसी बीच खुद आरोपी सुआलीन ने बच्ची को दुकान से गुटखा मंगाने के लिए बुलाया था। दस बजे के आसपास बच्ची उसके बुलावे पर चली गई। फिर नहीं लौटी। इस दौरान उसने अपने लिए कुछ चीज लाने के लिए दस रुपये लिए थे। बाद में पांच रुपये मां को छत से फेंककर वापस भी किए थे।

पीड़ित परिवार को सांत्वना देते बसपा नेता सलमान शाहिद

खुद की बहन को डांटकर भेज दिया नीचे, तलाश में जुटा रहा

ये तो आरोपी से पूछताछ और पोस्टमार्टम से साफ होगा कि हत्या को किस वक्त अंजाम दिया गया। मगर खुद आरोपी ने बच्ची की मां से दोपहर बारह बजे से दो बजे के मध्य तक यह कई बार पूछा कि बच्ची कहीं दिखाई नहीं दे रही, कहां गई। इस पर मां ने हर बार यही जवाब दिया कि खेल रही होगी। कहां जाएगी। मगर दो बजे जब मां को चिंता हुई और तलाश शुरू की तो हर तरफ से यही जवाब मिला कि एक बजे के आसपास बच्ची को आरोपी के घर की ओर जाने वाली गली में जाते देखा है। इस बीच उसकी सहेली यानि आरोपी की छोटी बहन से पूछा तो उसने जवाब दिया कि सुबह के वक्त छत पर हम साथ थे। फिर भाई ने उसे बहाने से नीचे भेज दिया। इसके बाद से नहीं पता। उसे लगा कि वह अपने घर चली गई होगी। इसके बाद जब परिवार बच्ची को तलाशने में लगा तो खुद सुआलीन व उसके तीनों भाई भी परिवार के साथ बच्ची को तलाश रहे थे।

[ad_2]

Source link