काशी विश्वनाथ धाम में लगी लंबी कतार

Mahashivratri:45 घंटे बाद बाबा विश्वनाथ ने किया विश्राम, तीन लाख से अधिक भक्तों ने लगाई हाजिरी – Mahashivratri 2023 Baba Kashi Vishwanath Rested After 45 Hours More Than Three Lakh Devotees Attended

[ad_1]

काशी विश्वनाथ धाम में लगी लंबी कतार
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

महाशिवरात्रि को रात भर भक्तों के साथ जागने के बाद महादेव ने रविवार को 45 घंटे बाद विश्राम किया। शनिवार को मंगला आरती से शुरू हुआ दर्शन पूजन का सिलसिला दूसरे दिन भी जारी रहा। चार प्रहर की आरती के साथ ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन-पूजन के लिए आ रहे हैं। रविवार की देर शाम तक ही तीन लाख से अधिक शिवभक्तों ने बाबा दरबार में हाजिरी लगाई। इससे पहले शनिवार की देर रात 6.88 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने दर्शन-पूजन किया था। 

रविवार भोर में तीन बजे के बाद बाबा के दरबार में श्रद्धालुओं की कतार कुछ देर के लिए थमी। तृतीय प्रहर की आरती तड़के तीन बजे शुरू होकर 4:25 पर पूरी हुई। आरती पूर्ण होने के साथ ही श्रद्धालुओं का रेला भी बाबा दरबार पहुंच गया। इसके बाद चतुर्थ प्रहर की आरती सुबह पांच बजे से शुरू होकर सुबह 6:15 बजे तक चली। तब तक बाबा का दरबार श्रद्धालुओं से भर चुका था।

हर-हर महादेव के जयघोष से कपाट बंद हुए

मंदिर चौक पर गंगा द्वार और सरस्वती फाटक से आने वाले श्रद्धालु कतारबद्ध थे। वहीं, ढुंढिराज और ज्ञानवापी से आने वाले श्रद्धालुओं का रेला भी बढ़ता गया। सुबह नौ बजे तक 75 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा दरबार में हाजिरी लगाई।

[ad_2]

Source link