National Anthem echo main squares of Moradabad at 10 o'clock, program venues decorated

Maa Tujhe Pranaam:मुरादाबाद के मुख्य चौराहों में दस बजे गूंजेगा राष्ट्रगान, कार्यक्रम स्थलों को सजाया गया – National Anthem Echo Main Squares Of Moradabad At 10 O’clock, Program Venues Decorated

[ad_1]

मां तुझे प्रणाम कार्यक्रम के तहत तिरंगा रैली में शामिल लोग
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मुरादाबाद में 15 अगस्त यानी मंगलवार को सुबह 10 बजे शहर के प्रमुख चौक चौराहों पर राष्ट्रगान गूंजेगा। इसमें पीली कोठी, फव्वारा, मानसरोवर गेट, गांगन तिराहा और अकबर किला तिराहा शामिल है। ठीक 10 बजे सबको अपनी जगह रुकने के आह्वान के साथ हूटर बजेगा, इसके ठीक बाद राष्ट्रगान शुरू होगा और सभी इसमें प्रतिभाग करेंगे।

इन चौराहों पर लोगों को दो मिनट के लिए रोकने और यातायात व्यवस्था बनाने में ट्रैफिक पुलिस सहयोग करेगी। राष्ट्र प्रेम की भावना से ओतप्रोत इस दो मिनट के कार्यक्रम का हिस्सा बनने के लिए सभी शहरवासियों को अमर उजाला आमंत्रित करता है।

इन चौराहों में से जो भी आपके घर के नजदीक हो, वहां पहुंचें और राष्ट्रवंदन का हिस्सा बनें। इन चौराहों पर राष्ट्रगान में प्रतिभाग करने वाले नागरिकों का फोटो अमर उजाला में 17 अगस्त के अंक में प्रकाशित किया जाएगा।

स्वतंत्रता दिवस पर सहकारिता मंत्री करेंगे ध्वजारोहण

मुरादाबाद में सहकारिता राज्य मंत्री जेपीएस राठौर स्वाधीनता दिवस पर मंगलवार को कंपनी बाग स्थित चिल्ड्रन पार्क में ऊंचे झंडे का अनावरण करेंगे। इसके बाद पंचायत भवन में ध्वजारोहण करेंगे। पंचायत भवन से ही मैराथन, शहीदों के घर की माटी के वाहन को हरी झंडी दिखायी जाएगी।

बच्चों द्वारा सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति की जाएगी।मेरी माटी-मेरा देश थीम पर बच्चों द्वारा नाटक का मंचन किया जाएगा। शहीदों व स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को सम्मानित किया जाएगा। मुख्यमंत्री के उद्बोधन का लाइव प्रसारण दिखाया जाएगा।

[ad_2]

Source link