plan to run away with the lover failed by sedating the relatives

लव जिहाद:प्रेमी की दी हुई नशे की गोलियां शिकंजी में मिलाईं, पीते ही बड़ी बहन हुई बेहोश, फिर हुआ वह जो सोचा न – Plan To Run Away With The Lover Failed By Sedating The Relatives

[ad_1]

शिकंजी प्रतीकात्मक
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

अलीगढ़ के गांधीपार्क क्षेत्र की एक युवती मेरठ के गैर समुदाय के युवक के प्यार में ऐसी फंसी कि उसने परिवार को बेहोश कर भागने की योजना बना ली। शनिवार देर शाम उसने परिजनों को शिकंजी में नशे की गोलियां मिलाकर पिलानी चाही। मगर शिकंजी उसकी बड़ी बहन ने पी और जब उसे नशा हुआ तो परिवार को संदेह हुआ। युवती से पूछताछ के बाद घर के बाहर इंतजार कर रहा युवक भी दबोच लिया गया। चूंकि, युवक गैर समुदाय का था तो इसे कथित लव जिहाद का रूप देने की कोशिश की गई। युवक को पुलिस के हवाले कर मुकदमा दर्ज कराया गया है।

विवाहित बड़ी बहन की ओर से दी गई तहरीर में कहा गया है कि उसकी छोटी बहन बचपन से उसके पास ससुराल में रह रही है। आरोप है कि पिछले कुछ समय से युवती की इंस्टाग्राम पर मेरठ के गैर समुदाय के एक युवक से बातचीत शुरू हो गई। मगर युवक ने उसे अपना हिंदू नाम बताया। दोनों में प्यार परवान चढ़ गया और शनिवार को युवक उसे लेने अलीगढ़ आ गया। शाम को दोनों की मुलाकात हुई। युवक ने उसे नशे की छह गोलियां दीं और तय हुआ कि खाने-पीने की चीज में मिलाकर परिवार को खिला देना। 

परिजन जब बेहोश हो जाएं तो घर से जेवर आदि लेकर निकल आना। युवती ने योजना के तहत घर के जेवर भी एकत्रित कर लिए और शिकंजी में नशीली गोलियां मिलाकर पिलाने की कोशिश की। मगर उसकी बड़ी बहन ही शिकंजी पी पाई और नशे में झूमने लगी। इस पर परिवार ने संदेह होने पर युवती से सख्ती की तो वह टूट गई। बाद में मोहल्ले के बाहर घूमते युवक को भी दबोच लिया। 

सुबह इस मामले में भाजपा नेता सुमित शिब्बो आदि पहुंच गए और लव जिहाद का आरोप लगाया। मामले में बहन की तहरीर पर मेरठ के जैद नाम के युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इंस्पेक्टर गांधीपार्क रविंद्र दुबे ने इसकी पुष्टि की है।

[ad_2]

Source link