Brain stem tumor surgery in kalyan Singh super s

Lucknow:पांच लाख के बजाय 50 हजार में हो गई कैंसर की जटिल सर्जरी, 10 घंटे का लगा समय – Brain Stem Tumor Surgery In Kalyan Singh Super S

[ad_1]

रोगी की जटिल सर्जरी कर जान बचाने वाली टीम।
– फोटो : amar ujala

विस्तार


चक गंजरिया स्थित कल्याण सिंह सुपर स्पेशियलिटी कैंसर संस्थान के डॉक्टरों ने दिमाग के सबसे महत्वपूर्ण भाग ब्रेनस्टेम के ट्यूमर से पीड़ित युवक की जटिल सर्जरी कर उसकी जान बचाई है। इस सर्जरी के लिए निजी अस्पताल में पांच लाख रुपये का खर्च बताया गया था, जो यहां महज 50 हजार में हो गई। सर्जरी में 10 घंटे का समय लगा। ऑपरेशन के बाद मरीज की हालत अब सामान्य है।

संस्थान के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. देवाशीष शुक्ला ने बताया कि गोरखपुर निवासी अरुण (25) को सिरदर्द और चक्कर आने की समस्या के बाद डॉक्टर के पास ले जाया गया। सीटी स्कैन और एमआरआई की जांच में ब्रेन ट्यूमर का पता चला। घरवालों ने उसे दिल्ली के निजी अस्पताल में दिखाया। डॉक्टरों ने ब्रेनस्टेम में ट्यूमर की जानकारी देते हुए ऑपरेशन में पांच लाख रुपये का खर्चा बताया। घर वाले इसके लिए भी तैयार थे, लेकिन ऑपरेशन की तारीख एक साल बाद की दी।

ये भी पढ़ें – हाईकोर्ट का आदेश: परिवहन निगम को 2.66 करोड़ रुपये अदा करे यूपी कांग्रेस, 1981 से 89 तक का बाकी है किराया

ये भी पढ़ें – यूपी: आजम के करीबी पूर्व आईएएस अफसर को आयकर नोटिस, जौहर विवि के निर्माण पर होगी पूछताछ

समस्या बढ़ती देखकर घरवालों ने अरुण को कैंसर संस्थान में दिखाया। न्यूरो सर्जरी विभाग के अध्यक्ष डॉ. विजेंद्र कुमार और डॉ. अमित उपाध्याय ने मरीज को देखने के बाद तुरंत ऑपरेशन का फैसला किया। विभिन्न जांच के बाद शुरू हुआ ऑपरेशन करीब 10 घंटे चला। इस सर्जरी में न्यूरोसर्जरी विभाग के अध्यक्ष डॉ. विजेंद्र कुमार के साथ ही डॉ. अमित उपाध्याय, एनेस्थीसिया विशेषज्ञ डॉ. इंदुबाला व पैरामेडिकल स्टाफ की टीम शामिल रही।

माइक्रोस्कोप व न्यूरोनेविगेशन सिस्टम का हुआ उपयोग

डॉ. विजेंद्र ने बताया कि इस सर्जरी में आधुनिक माइक्रोस्कोप व न्यूरोनेविगेशन सिस्टम का उपयोग किया गया। यह दिमाग के ऑपरेशन में उपयोग होने वाली आधुनिक तकनीक है। इसकी सहायता से सूक्ष्म चीजों को देखना और सर्जरी करना आसान होता है। संस्थान के निदेशक डॉ. आरके धीमान, सीएमएस डॉ. अनुपम वर्मा और चिकित्सा अधीक्षक डॉ. देवाशीष शुक्ला ने ऑपरेशन करने वाली टीम को बधाई दी है।

[ad_2]

Source link