Kargil Vijay Diws People of varanasi Purvanchal showed enthusiasm and passion for blood donation

लहू देश के लिए:पूर्वांचल के लोगों ने दिखाया जोश और जज्बा, शहीदों के सम्मान में किया रक्तदान – Kargil Vijay Diws People Of Varanasi Purvanchal Showed Enthusiasm And Passion For Blood Donation

[ad_1]

बीएचयू अस्पताल के ब्लड बैंक में लगा रक्तदान शिविर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से कारगिल शहीदों की याद में बुधवार को वाराणसी समेत पूर्वांचल के जिलों में आयोजित रक्तदान शिविर को लेकर महादानियों में जबरदस्त उत्साह रहा। बीएचयू अस्पताल के डॉक्टर्स लाउंज में लगे शिविर में पांच महिलाओं ने भी रक्तदान किया। रक्तदाताओं में पांच ऐसे लोग भी थे, जिन्होंने पहली बार रक्तदान किया।

सुबह 9 बजे से शाम तीन बजे तक चले शिविर में कुल 20 लोग महादानी बने। बीएचयू ब्लड बैंक के सीएमओ डॉ. एसके सिंह ने रक्तदान करने के फायदे बताए। उन्होंने कहा कि इस बात की भ्रांति मन से निकाल देनी चाहिए कि रक्तदान करने से सेहत पर किसी तरह का दुष्प्रभाव पड़ता है। किसी भी स्वस्थ व्यक्ति को नियमानुसार रक्तदान जरूर करते रहना चाहिए।

बीएचयू अस्पताल के कर्मचारियों के साथ ही मानव एकेडमी ऑफ मार्शल आर्ट्स से जुड़े खिलाड़ियों समेत अन्य लोगों ने रक्तदान किया। शिविर में रक्तदान करने वाले सभी रक्तदाताओं को अमर उजाला की ओर से प्रशंसा प्रमाणपत्र भी दिया गया। बहुत जल्द ही बीएचयू अस्पताल की ओर से भी प्रमाणपत्र दिया जाएगा। वाराणसी के अलावा आजमगढ़, बलिया, भदोही, चंदौली, गाजीपुर, जौनपुर, मिर्जापुर, मऊ, मिर्जापुर और सोनभद्र में भी शहीदों के सम्मान में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। 

[ad_2]

Source link