Kashi Tamil Sangamam 2.0 Namo Ghat decorated with music of Banaras Gharana and feats of Tamil Nadu

Kashi Tamil Sangamam 2.0 Namo Ghat Decorated With Music Of Banaras Gharana And Feats Of Tamil Nadu – Amar Ujala Hindi News Live

[ad_1]

Kashi Tamil Sangamam 2.0
– फोटो : संवाद

विस्तार


काशी तमिल संगमम 2 में गुरुवार को 11वीं सांस्कृतिक संध्या पर बनारस घराने और तमिलनाडु के नौ सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। काशी और तमिलनाडु के शास्त्रीय और लोकनृत्य, लोकगायन और वादन की प्रस्तुतियों ने नमो घाट को संगीतमय कर दिया। वहीं तमिल कलाकारों ने कई हैरतअंगेज करतब भी दिखाए। मां गंगा के तट पर कार्यक्रमों का लुत्फ उठाकर सारे डेलीगेट्स मुग्ध नजर आए।

सांस्कृतिक संध्या में बनारस घराने से राहुल-रोहित मिश्रा और उनकी टीम ने गंगे पर प्रस्तुति देकर दर्शकों ने मां गंगा की पौराणिकता और पवित्रता से परिचित कराया। हरी पौडियाल और उनकी टीम ने वाद्य यंत्रों की प्रस्तुति दी। अन्य प्रस्तुतियां में पी महेंद्रियन और टीम ने ओयलाट्टम, उरुमी, नैयांडिमेलम और टी गोकुल ने अपनी टीम के साथ पंबई, काई सिलांबटम, कवाडिअट्टम की प्रस्तुति दी। इसके बाद डांस मास्टर ए माधवर्मन और उनकी नृत्यांगनाओं की टीम ने भरतनाट्यम की प्रस्तुति दी। एस जयती और टीम ने थपट्टम, कारगम प्रस्तुत किया। अंतिम प्रस्तुति के.भारनी की सिवान, पार्वती और सामयट्टम की रही।

[ad_2]

Source link