Jaunpur: The girl wrote in the letter- 'I will embrace death', then went missing, sandal found on the bridge

Jaunpur:विवाहिता ने चिट्ठी में लिखा- ‘मैं मौत को गले लगा लूंगी’, फिर हो गई लापता, पुल के पास मिला चप्पल – Jaunpur: The Girl Wrote In The Letter- ‘i Will Embrace Death’, Then Went Missing, Sandal Found On The Bridge

[ad_1]

Jaunpur: युवती ने चिट्ठी में लिखा- ‘मैं मौत को गले लगा लूंगी’, फिर हो गई लापता
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


जौनपुर में तेजी बाजार थाना क्षेत्र के कंधीकला गांव निवासी एक विवाहित युवती अपने घर में रात 11 बजे मौत को गले लगाने की बात लिखी चिट्ठी छोड़कर लापता हो गई। काफी देर तक पता नहीं चला तो परिवार के लोग खोजने लगे। घर से थोड़ी दूरी पर कंधी घाट पुल पर भोर में उसका चप्पल मिला। ऐसे में परिवार के लोगों ने नदी में कूदने की आशंका जताया, हालांकि दो घंटे तक गोताखोरों की तलाश में भी उसका पता नहीं चला। 

यह भी पढ़ें- Cyber Crime: फर्जी वेबसाइट के जरिए बनाता था आधार और पैनकार्ड, पुलिस ने धर दबोचा, कई चीजें बरामद

कंधी कला गांव निवासी ओम प्रकाश उपाध्याय की विवाहित पुत्री कंधी कला में ही रहती थी। परिवार के लोगों ने बताया कि बुधवार की रात करीब 11 बजे घर पर ही एक चिट्ठी लिख कर छोड़ दी कि मैं मौत के गले लगा लूंगी। उसके बाद घर से निकल गई। अनहोनी की आशंका से परिवार के लोग खोजते खोजते कंधी पुल के पास पहुंचे तो वहां पर महिला का चप्पल दिखाई पड़ा। अनुमान लगाया गया कि महिला इसी पुल से नदी में कूदी होगी। परिजनों ने डायल 112 को भी सूचना दी। उसके बाद थानाध्यक्ष तेजी बाजार रामप्रवेश कुशवाहा फोर्स के साथ पहुंचे और दो घंटे तक नदी में तलाश की गई। बावजूद इसके उसका कहीं पता नहीं चला।

[ad_2]

Source link