Rail traffic affected due to rain Utkal Express delayed by nine hours

Indian Railways:बारिश के चलते रेल यातायात पर असर, नौ घंटे देरी से चली उत्कल एक्सप्रेस; ये ट्रेनें भी प्रभावित – Rail Traffic Affected Due To Rain Utkal Express Delayed By Nine Hours

[ad_1]

आगरा कैंट स्टेशन पर लगी यात्रियों की भीड़
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


देश में हो रही बारिश का असर रेल यातायात पर भी पड़ा है। इसके चलते उत्कल एक्सप्रेस आगरा कैंट स्टेशन पर देर से पहुंची। हिमाचल, उत्तराखंड, दिल्ली, उत्तर प्रदेश में हो रही भारी बारिश के कारण सलंबी दूरी की ट्रेन सात से आठ घंटा देरी से चल रही हैं।

मंगलवार को पुरी से योगनगरी ऋषिकेश तक जाने वाली उत्कल एक्सप्रेस 9 घंटा देरी से चली। इसके अलावा पांच से छह ट्रेन तीन से चार घंटा देरी से आगरा कैंट और आगरा फोर्ट स्टेशन पहुंचीं।

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि बारिश के कारण एक तरफ से  लेट होने के चलते वापसी में आ रहीं ट्रेन भी देरी से चल रही हैं। रेलवे परामर्शदात्री समिति के सदस्य राजकुमार नागरथ का कहना है ट्रेन देरी चलने के कारण यात्रियों को दिक्कत हो रही है।

[ad_2]

Source link