Idgah Central Station Junction will be built with Rs 12.8 crores

Idgah Central Station Junction Will Be Built With Rs 12.8 Crores – Agra News

[ad_1]

आगरा का ईदगाह रेलवे स्टेशन
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


आगरा में अमृत भारत योजना के तहत ईदगाह जंक्शन को मॉडल स्टेशन बनाया जा रहा है। इस पर 12.8 करोड़ रुपये खर्च होंगे। 26 फरवरी को प्रधानमंत्री इसका शिलान्यास करने जा रहे हैं। इसमें यात्रियों की सुविधा बढ़ाने के साथ प्लेटफाॅर्म भी बढ़ाए जाएंगे।

रेलवे वाणिज्य प्रबंधक प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि ईदगाह स्टेशन को केंद्रीय स्टेशन के तौर पर विकसित किया जा रहा है। इसमें कुल 12.8 करोड़ रुपये बजट तय है। इसका विकास कार्य होना शुरू हो गया है। इसमें स्टेशन सर्कुलेशन एरिया, वेटिंग हॉल, शौचालय, लिफ्ट-एस्केलेटर, प्लेटफाॅर्म में नए शेड लगाना, डिजिटल प्लेटफाॅर्म घड़ी, स्टेशन मार्ग का चौड़ीकरण, कोच गाइडेंस डिस्प्ले बोर्ड, एफओबी लिफ्ट, हाईमास्ट टॉपर, इलेक्ट्रॉनिक ट्रेन इंडिकेशन बोर्ड, बेंच, रूफ प्लाजा समेत अन्य सुविधाएं विकसित की जाएंगी। कियोस्क भी लगाए जाएंगे। विकास कार्य सालभर में पूरा हो जाएगा। एक स्टेशन एक उत्पाद के तौर पर स्टेशन पर खाने-पीने और अन्य की व्यवस्थाएं भी की जाएंगी।

[ad_2]

Source link