Sweets businessman kidnapped with the intention of killing

Hathras News:हत्या के इरादे से मिष्ठान कारोबारी का किया अपहरण, एक नामजद व उसके साथी के खिलाफ मुकदमा दर्ज – Sweets Businessman Kidnapped With The Intention Of Killing

[ad_1]

मिष्ठान कारोबारी जीतू
– फोटो : संवाद

विस्तार


हाथरस शहर के जलेसर रोड से लाढ़पुर मार्ग से मिष्ठान कारोबारी का स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने किए अपहरण के मामले में अपह्त कारोबारी के पिता की तहरीर पर कोतवाली हाथरस जंक्शन पुलिस ने एक नामजद के खिलाफ अपहरण की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मिष्ठान कारोबारी का अपहरण हत्या के इरादे से किया गया था। पुलिस अब आरोपी की तलाश में जुट गई है।

कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के कस्बा लाढ़पुर निवासी जीतू पुत्र विनोद कुमार की कस्बा लाढ़पुर में मिठाई की दुकान है। कुछ दिनों पहले दुकान पर कस्बा के पास के ही दो युवकों से जीतू का विवाद हो गया था। सोमवार की शाम को जीतू बाइक से हाथरस से दुकान का सामान लेने आया था। वह बाइक से शहर से वापस लाढ़पुर जा रहा था। तभी जलेसर रोड पर नगला इमलिया और गंगचौली के बीच स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने उसे रोक लिया था। 

बदमाश जीतू को गाड़ी में डालकर अपने साथ ले गए। परिजनों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। दिन-दहाड़े हुए अपहरण की सूचना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस कंट्रोल रूम के माध्यम से वायरलेस सेट पर सूचना दी गई और जिले की सभी सीमाएं सील कर स्कॉर्पिस सवार बदमाशों की तलाश में चेकिंग अभियान चलाया गया। स्कॉर्पियो सवार बदमाशों की तलाश में पुलिस की गाड़ियां जिले व पड़ोसी जिले की ओर दौड़ गईं। 

इस बीच सूचना मिली थी कि स्कॉर्पियो कार सवार बदमाश मिष्ठान कारोबारी के हाथ-पांव बांधकर मथुरा जिले के फरह के पास रोड़ किनारे फेंककर फरार हो गए। इस बात की जानकारी खुद जीतू ने फोन कर अपने परिवार के लोगों को दी थी। जिसके बाद हाथरस पुलिस ने फरह पुलिस से संपर्क किया और फिर फरह पुलिस मौके पर पहुंची। हाथरस जंक्शन पुलिस और एसओजी मिष्ठान्न कारोबारी को लेने के लिए हाथरस से मथुरा के लिए रवाना हुए। वहां पहुंचकर पुलिस उसे अपने साथ हाथरस ले आई। 

अब इस मामले में जीतू के पिता विनोद कुमार द्वारा विष्णु निवासी नगला खिरनी के खिलाफ कोतवाली हाथरस जंक्शन में मुकदमा दर्ज कराया है। मुकदमा में कहा है कि जीतू का अपहरण नामजद द्वारा हत्या के इरादे से किया गया था। विगत में एक माह पूर्व हुए विवाद के चलते अपहरण किया गया था।  

अपह्त युवक के पिता की तहरीर पर एक नामजद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तलाश की जा रही है। -गिरीश चंद गौतम, एसएचओ, कोतवाली हाथरस जंक्शन

[ad_2]

Source link