Hathras MP became impudent corona infected

Hathras News:हाथरस सांसद दिलेर हुए कोरोना संक्रमित, दिल्ली आवास में आईसोलेट, एक एई की भी रिपोर्ट पॉजिटिव – Hathras Mp Became Impudent Corona Infected

[ad_1]

कोरोना
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

कोरोना का कहर थम नहीं रहा। हाथरस के सांसद राजवीर सिंह दिलेर कोरोना की चपेट में आ गए हैं। उन्होंने दिल्ली में अपनी जांच कराई थी और वहीं वह कोरोना संक्रमित निकले। वह दिल्ली में ही अपने निवास पर होम आईसोलेट हैं। इधर, सिंचाई विभाग के एक एई की जांच भी पॉजिटिव आई है। उसने अपनी जांच आगरा में कराई थी। वह भी होम आईसोलेट है। 

सांसद राजवीर सिंह दिलेर की कोरोना संक्रमित हो गए हैं। पिछले दिनों वह दिल्ली में थे। वहां जब उन्होंने राम मनोहर लोहिया अस्पताल में अपनी जांच कराई तो वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए। वह दिल्ली में ही होम आईसोलेट हैं। सांसद के  सचिव मुनीश शर्मा ने भी इसकी पुष्टि की है। इधर, शहर में सिंचाई विभाग के एक एई की कोरोना संक्रमित निकले। 

उन्होंने अपनी आगरा में जांच कराई थी। वह वहीं होम आईसोलेट हैं। बृहस्पतिवार को कार्यालय पर स्वास्थ्य विभाग की टीम गई और वहां उनके संपर्क में रहे लोगों की जांच कराई गई। बुधवार को मुरसान ब्लॉक के एक गांव का 85 वर्षीय एक वृद्ध और 18 वर्षीय एक किशोर कोरोना संक्रमित मिले थे। इनके संपर्क में आने वाले लोगों की जांच कराई जा रही है। 

नहीं हो रहा कोविड गाइडलाइन का पालन

देश के साथ-साथ जिले में भी लगातार कोरोना के केस बढ़ते जा रहे हैं लेकिन कोविड गाइडलाइन का पालन नहीं हो रहा। जिला अस्पताल में ही ना तो लोग मास्क लगाते दिखे और ना ही सामाजिक दूरी का पालन करते दिखाई दिए। इधर, एसीएमओ डॉ.बिजेंद्र सिंह ने लोगों से अपील की है कि वह कोविड गाइडलाइन का पालन करें। उनका कहना है कि कोविड से निपटने के पर्याप्त इंतजाम यहां स्वास्थ्य विभाग के पास मौजूद हैं।

[ad_2]

Source link