पुरदिलनगर रोड स्थित शिव मंदिर में लगाई गई आग के दौरान खंडित महामाई माँ गौरी पार्वती की मूर्ति

Hathras News:धार्मिक स्थल में मूर्ति को आग लगाकर किया खंडित, पुलिस जांच में जुटी – Idol Set On Fire In A Religious Place Police Engaged In Investigation

[ad_1]

पुरदिलनगर रोड स्थित शिव मंदिर में लगाई गई आग के दौरान खंडित महामाई माँ गौरी पार्वती की मूर्ति
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

एक प्रचीन शिव मंदिर में बुधवार शाम कुछ लोग घुस आए। उन्होंने पार्वती की मूर्ति के ऊपर मंदिर का आसन, झाडू आदि सामान रखकर आग लगा दी। इससे मूर्ति खंडित हो गई। मंदिर से धुंआ उठता देखकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे, तब तक आरोपी फरार हो चुके थे। मूर्ति खंडित देखकर ग्रामीण आक्रोशित हो गए। धार्मिक मामला होने से कुछ ही देर में पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने मूर्ति बदलवाए जाने का आश्वासन देकर ग्रामीणों को शांत कराया। 

पुरदिलनगर मार्ग स्थित ग्राम पंचायत बपंडई के माजरा गांव कटाई में महेश कुमार कायस्थ ने अपनी पैत्रक भूमि में वर्षों पहले शिव मंदिर का निर्माण कराया था। ग्रामीणों के मुताबिक शाम सात से आठ बजे के बीच कुछ लोग मंदिर में घुस गए। उन्होंने मंदिर में रखा आसन, झाडू आदि सामान पार्वती की मूर्ति के ऊपर रख दिया। सामान में आग लगाकर फरार हो गए। मंदिर से धुंआ उठता देखकर कुछ ही देर में पुजारी रामपाल पहुंच गए। उन्होंने मूर्ति खंडित होने की जानकारी गांव बपंडई व कटाई के ग्रामीणों को दी। कुछ ही देर में मौके पर ग्रामीण जुट गए और उनमें आक्रोश पनप गया। 

शिव मंदिर में मूर्ति को आग लगाकर खंडित किए जाने की जानकारी मिलते ही भाजपा के सेक्टर संयोजक टीकम सिंह पुंढीर व अनुयायियों ने मौके पर पहुंचकर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने आग को बुझाई। आक्रोशित लोगों को समझाया गया। पुलिस के मूर्ति बदलवाने के आश्वास ने बाद लोग शांत हो गए। हालांकि लोगों ने पुलिस को तहरीर नहीं दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

[ad_2]

Source link