Uproar over pushing an elderly woman

Hathras News:बुजुर्ग महिला से धक्का-मुक्की पर हंगामा, थाने पहुंचे ग्रामीणों को पुलिस ने खदेड़ा – Uproar Over Pushing An Elderly Woman

[ad_1]

कोतवाली सदर में पुलिस से होती महिला की नोकझोंक
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


हाथरस थाना सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव नहरोई में मंगलवार को चेकिंग करने गई बिजली विभाग की टीम पर अभद्रता करने और एक बुजर्ग महिला को धक्का देकर गिराने का आरोप लगा है। परिजन घायल बुजुर्ग महिला को उपचार के लिए लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। बाद में परिजन और ग्रामीण टीम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने सदर कोतवाली पहुंचे और हंगामा किया। आरोप है कि पुलिस ने इन्हें यहां से खदेड़ दिया। ग्रामीणों ने पुलिस पर भी मारपीट करने और उसमें दो महिलाओं सहित तीन लोगों के घायल होने का आरोप लगाया है। बाद में पुलिस ने ग्रामीणों की तहरीर ली और उन्हें समझाबुझाकर घर भेज दिया।  

हिमांचल पौरूष निवासी गांव नहरोई ने थाना सदर कोतवाली में तहरीर में आरोप लगाया है कि मंगलवार को दोपहर करीब डेढ़ बजे वह अपने घर के बाहर बैठे थे, इसी बीच बिजली विभाग की टीम आई और उनके घर में घुस गई। टीम में शामिल लोगों ने उनके परिजनों के साथ अभद्रता की। एक सदस्य ने उनकी दादी पुष्पा देवी को धक्का मार दिया, जिससे वह जमीन पर गिरकर घायल हो गई। इसके बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई और लोगों का रोष देख टीम भाग खड़ी हुई।  

बुजुर्ग महिला को परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बाद ग्रामीण बिजली कर्मचारियों के खिलाफ शिकायत करने ट्रैक्टर ट्रॉली से सदर कोतवाली पहुंचे।  महिला ऊषा देवी ने आरोप लगाते हुए बताया कि वह अपनी शिकायत लेकर कोतवाली पहुंची तो पुलिस ने लाठी फटकार उन्हें खदेड़ दिया और महिलाओं के साथ मारपीट की। 

गांव नहरोई के कुछ लोग बिजली कर्मचारियों के खिलाफ शिकायत करने आए थे। मामले में तहरीर प्राप्त हो गई है। खदेड़ने और पिटाई की बात निराधार है। – शिव कुमार शर्मा, थाना प्रभारी सदर कोतवाली

[ad_2]

Source link