वाराणसी कोर्ट

Gyanvapi Case:’शिवलिंग’ की पूजा का अनुरोध करने वाली याचिका समेत चार मामलों में सुनवाई आज – Gyanvapi Case Hearing In Varanasi Court Ib Four Cases Including Petition Requesting Worship Of Shivling

[ad_1]

वाराणसी कोर्ट
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

वाराणसी के बहुचर्चित ज्ञानवापी प्रकरण से संबंधित चार मामलों की सुनवाई आज विभिन्न अदालतों में होगी। जिला जज डॉ. अजय कृष्ण विश्वेश की कोर्ट में ज्ञानवापी परिसर के बचे हिस्से की सर्वे कमिश्नर की कार्यवाही के प्रार्थना पत्र पर सुना जाना है। इस मामले में अगली तिथि लगने की संभावना है।

वहीं सिविल जज सीनियर डिविजन कोर्ट में सर्वे के दौरान सामने शिवलिंग जैसी आकृति के पूजा-पाठ, राग-भोग की अनुमति के लिए स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद की अर्जी पर भी सुनवाई होगी। पिछली तिथि पर प्रतिवादी अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी ने इसमें आपत्ति दाखिल की है।

तीसरा मामला किरन सिंह की ओर से दाखिल वाद का है। जिसमें ज्ञानवापी परिसर में पूजा अधिकार की मांग की गई है। यह सुनवाई सिविल जज सीनियर डिवीजन फास्टट्रैक कोर्ट महेंद्र कुमार पांडेय की अदालत में होगी। इसी कोर्ट में एक अन्य मामले को लेकर अर्जी लगाई गई है। 

[ad_2]

Source link